Sunday, December 22

डिफेंस कॉलोनी की द सैनिक सहकारी आवास समिति में फैला भ्रष्टाचार, एफआईआर दर्ज के बाद भी हुआ 19 लाख का गबन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जुलाई (प्र)। डिफेंस कॉलोनी की द सैनिक सहकारी आवास समिति में फैला भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामले में समिति के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी 19 लाख 17 हजार 783 रुपये का गबन होने की बात सामने आई है। समिति के खिलाफ कॉलोनी के ही रहने वाले लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी को लेकर राजेश त्यागी ने डीजीपी समेत एसएसपी से कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत की है।

गौरतलब है कि डिफेंस कॉलोनी की द सैनिक सहकारी आवास समिति पर लंबे समय भ्रष्टाचार द्वारा करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगता चला आ रहा है। इनमें समिति के पांच सदस्यों रहनुमा खान, सलमान खान, महेंद्र सिंह, अभिनव त्यागी, रणसिंह व दो अज्ञात लोगों पर गबन के आरोप में 2021 में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जबकि अब विवेचना के दौरान भी गत 5 फरवरी 2024 व गत 7 मार्च 2024 को फिर एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन इस बीच भी 19 लाख रुपये का गबन हो गया। राजेश त्यागी का आरोप है कि उनके द्वारा पिछले लंबे समय से समिति में फैले भ्रष्टाचार की शिकायते शासन स्तर तक की गई,

लेकिन पुलिस ने किसी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गंगानगर थाने के ही दारोगा प्रीतम सिंह जोकि इस प्रकरण के विवेचक थे। उन पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगे थे। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया। समिति द्वारा एनओसी जारी करने के नाम पर वसूली करने के आरोप है। जिसके साक्ष्य शिकायतकर्ता राजेश त्यागी के पास है, जिन्हें जांच अधिकारियों के सामने भी रखा जा चुका है, फिर भी लगातार भ्रष्टाचार का खेल जारी है। राजेश त्यागी ने फिर से 19 लाख का गबन होने की शिकायत शासन व कप्तान से की है।

Share.

About Author

Leave A Reply