Sunday, December 22

आज सोहराब गेट से संचालित हुआ भैसाली बस अड्डा, यात्रियों को देना होगा बढ़ा हुआ किराया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अब गुरुवार की सुबह से दिल्ली रोड स्थित रोडवेज का भैंसाली बस अड्डा सोहराब गेट पर शिफ्ट हो जाएगा। आज से सभी रूटों की रोडवेज बसों का संचालन सोहराब गेट से ही होगा। अब यात्रियों को अधिक दूरी तय करने के साथ ही बढ़ा किराया भी देना होगा।
कांवड़ यात्रा का शुभारंभ गत 22 जुलाई से हो चुका है। जैसे जैसे शिवरात्रि पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसी के मद्देनजर बुधवार को गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट बस अड्डे से मेरठ से हरिद्वार जाने के लिए कांवड़ स्पेशल रोडवेज की 30 बसों को लगाया गया है। जिस अनुपात में कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी, वैसे ही बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

381 रोडवेज बसों का होगा संचालन
कांवड़ यात्रा में सोहराब गेट बस अड्डे से करीब 381 बसों का संचालन होगा। इनमें सोहराब गेट डिपो की 221 बसें हैं। यह करीब 20 रूट पर चलती हैं। वहीं, भैंसाली डिपो की 80 और मेरठ डिपो की भी 80 बसें शामिल हैं।

सोहराब गेट से बसें ऐसे जाएंगी हरिद्वार
कांवड़ यात्रा के दौरान सोहराब गेट से रोडवेज की बसें मवाना, बिजनौर और नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगी। जिसकी दूरी करीब 181 किलोमीटर होगी। इसका किराया 266 रुपये होगा। अभी तक बसें मेरठ, खतौली, मुजफ्फरनगर और रुड़की होते हुए हरिद्वार जा रही थी। जिसकी दूरी 155 किलोमीटर और किराया 259 रुपये था। इसके अलावा एक दूसरा रूट मवाना, बिजनौर और चंदक होकर हरिद्वार जाने का है। 173 किलोमीटर लंबे रूट पर 252 रुपये चुकाने होंगे।

सिवाया टोल की दो लाइन कांवड़ियों के लिए रिजर्व
मोदीपुरम मंगलवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने हाईवे को व करने का आदेश दिया था। अब सिवाया टोल प्लाजा की दो लाइन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। टोल के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि इन लाइनों से सिर्फ कांवड़िये ही निकलेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply