मेरठ 10 अगस्त (प्र)। राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महासचिव अरुण सिंह भुल्लन और सुशील तेवतिया रहे। बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव और उसी के साथ-साथ जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और बूथ कमेटी को लेकर चर्चा की गई तथा बूथ स्तर तक कमेटियों को दुरुस्त कर एक माह के अंदर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपने को कहा गया।
प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के अनुसार प्रत्येक पदाधिकारी लोगों के बीच में मौजूद रहेगा। और उनके सुख दुख में शामिल होकर उनके कार्य को करने का काम करेगा।
जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कि जनपद मेरठ की प्रत्येक विधानसभा पर लगभग कमेटियान तैयार हो चुकी हैं और उसी के साथ-साथ बूथ स्तर पर तथा ब्लॉक पर भी जल्द से जल्द कमेटियां तैयार कर कर केंद्रीय, क्षेत्रीय नेतृत्व को सौंप दी जाएंगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र खजूरी, प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) आतिर रिजवी, प्रदेश महासचिव रणवीर दहिया, क्षेत्रीय महासचिव विनय मल्लापुर क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी, राष्ट्रीय सचिव (अल्पसंख्यक) ऐनुद्दीन शाह, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र चौधरी करनावल ने भी विचार रखे। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र खजूरी तथा संचालन जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने किया।