Tuesday, January 14

वाद-विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल इलाहाबाद रहा अव्वल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 अगस्त (प्र)। आर्मी पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट में सेंट्रल कमांड इंटर क्लस्टर हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।  वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय – “भारत में सभी नागरिकों के लिए सैन्य प्रशिक्षिण अनिवार्य होना चाहिए” रहा, जिसमें सेंट्रल कमांड के छ आर्मी स्कूल- एपीएस इलाहाबाद ,एपीएस गोरखपुर ,एपीएस नेहरू रोड लखनऊ,एपीएस पिथौराग़ढ ,एपीएस रानीखेत,एपीएस वाराणसी ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के नियमों से सब प्रतिभागियों को अवगत कराया गया ।

सेंट्रल कमांड इंटर क्लस्टर वाद-विवाद प्रतियोगिता को 9 डिव के रैम ऑडिटोरियम में आयोजित किया। विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे , कर्नल रजनीश सोबती, कर्नल पंकज रावत, कर्नल मान, कर्नल मनीष शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. रीटा गुप्ता , उप प्रधानाचार्या सोनिया चोपड़ा , शिक्षकगण व कक्षा दस व बारहवीं के छात्र वाद विवाद प्रतियोगिता के साक्षी बने।

वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए नियुक्त निर्णायक मंडल डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ अंजू शर्मा व राजेश भारती जी का सम्मान ग्रीन बुके द्वारा किया गया। प्रत्येक टीम ने बड़ी ही कुशलता से विषय के पक्ष- विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कर ,प्रश्नकर्ता द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

कार्यक्रम को समापन पर, निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल इलाहाबाद रहा, द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत व तीसरे स्थान पर पिथौरागढ़ व गोरखपुर आर्मी पब्लिक स्कूल रहे। श्रेष्ठ पक्ष वक्ता सिद्धि कुमारी ,आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर,श्रेष्ठ विपक्ष वक्ता शाश्वत मिश्रा ,आर्मी पब्लिक स्कूल इलाहाबाद, व श्रेष्ठ अवरोधक विष्णु सिंह, आर्मी पब्लिक स्कूल वाराणसी के प्रतिभागी को घोषित किया गया।

आयोजक विद्यालय आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट ने हिन्दी व अंग्रेज़ी दोनों वाद-विवाद प्रतियोगिताओ का पुरस्कार वितरण 10 अगस्त को किया गया। विद्यालय के पैटर्न सब एरिया जी. ओ.सी. वूदेव परिधा ने फाइनल में प्रवेश करने वाली विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की व उन्हें आगामी जीत के लिए शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम के अंत में आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ की प्रधानाचार्या डॉ. रीटा गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है । साथ ही उन्होंने कहा कि हार और जीत तो प्रत्येक प्रतियोगिता के दो अंग हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेना होता है।
कार्यक्रम का संचालन सारा , प्राची व हर्ष द्वारा किए गया। नरेंद्र कुमार सर के कुशल निर्देशन में इस प्रतियोगिता को संचालित किया।

Share.

About Author

Leave A Reply