Wednesday, January 15

वैश्य संगम ने रोगों से बचाव हेतु छात्रो को पिलाई होम्योपैथिक दवाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। आज भारतीय वैश्य संगम मेरठ द्वारा दयावती मोदी अकैडमी स्कूल में छात्रो को डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू एवं मलेरिया आदि रोगों से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई पिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता , महामंत्री विपुल सिंघल, प्रधानाचार्य रीतू दीवान द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।

महामंत्री विपुल सिंघल ने छात्रों को डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू एवं मलेरिया आदि रोगों के लक्षण एवं इनसे बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी रोग मच्छर एवं मक्खियों के द्वारा फैलते हैं। ये रोग संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। अतः हम सभी को अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमें अपने आसपास कहीं भी गंदा पानी एकत्र नही होने देना चाहिए। इसके अतिरिक्त खानपान का विशेष ध्यान रखना तथा रोग निरोधक टीका एवं ड्रॉप्स के द्वारा भी इन संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।

भारतीय वैश्य संगम के उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित है, लेकिन इसके लिए छात्रों का स्वस्थ होना भी अति आवश्यक है। इसी के निमित्त इस होम्योपैथिक दवाई का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को उक्त होम्योपैथिक दवाई के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
भारतीय वैश्य संगम के सौजन्य से दयावती मोदी अकैडमी सीनियर विंग, प्राइमरी विंग व मेपल बेयर कैनेडियन प्री स्कूल के 2864 छात्रों एवं शिक्षकगणों को इन रोगों से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई पिलाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य रीतू दीवान को तीन बूंद दवाई के पिलाई गयी।
इस असवर पर भारतीय वैश्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, ई० मनोज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मुकेश कंसल आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply