Monday, December 23

शहर को जाम फ्री करने हेतु 4 जोन में बांटा, अब तक 1793 ई-रिक्शा पर लगाए स्टीकर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अक्टूबर (प्र)। मेरठ को जाम फ्री करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा और टेंपो के हिसाब से शहर को चार जोन में बांट दिया है। वजह साफ है कि सबसे ज्यादा जाम शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा और टेंपो की वजह से ही लग रहा है। शहर की सड़कों की कैपेसिटी सिर्फ 5 हजार ई-रिक्शा और टेंपो की है, लेकिन दौड़ रहे हैं 20 हजार से ज्यादा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने चार जोन में मार्गों को बांटकर चार रूट तय करके इस समस्या को दूर करने का प्लान तैयार किया है। अब तक 1793 ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए हैं।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- जोन-1 के रूट नबर-1 में 16 सितंबर से 26 सितंबर तक 1319 ई-रिक्शा को स्टीकर अलॉट कर दिए गए हैं। जोन-2 के रूट नंबर-2 के लिए 26 सितंबर से स्टीकर अलॉट किए जा रहे हैं। अब तक 474 ई-रिक्शा को स्टीकर अलॉट किए जा चुके हैं। जोन-3 के रूट नंबर-3 के लिए 16 अक्टूबर से स्टीकर अलॉट किए जाएंगे। जोन-4 के रूट नंबर-4 के लिए 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक स्टीकर अलॉट किए जाएंगे।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- ई-रिक्शा के बाद टेंपो के रूट भी तय किए जाएंगे। इसके लिए प्लानिंग कर ली गई है। जो ई-रिक्शा और टेंपो चलने लायक हैं, उनको ही चलने दिया जाएगा।

लाल जोन-1: बिजली बम्बा चौराहा, एल- ब्लॉक चौराहा, ज़ाकिर कालोनी, इस्लामाबाद, हापुड़ अड्डा पेट्रोल पम्प यू-टर्न, गोला कुआं, भूमिया का पुल, मेट्रो प्लाजा, फुटबॉल चौक, बागपत बाईपास, परतापुर इन्टरचेंज, दैनिक जागरण चौराहा, टीपी नगर मण्डी गेट, टीपीनगर थाना तिराहा, जुर्रानपुर फाटक से बिजली बम्बा, लोहिया

नीला जोन-2: एल- ब्लॉक से तेजगढी, डिग्गी तिराहा, मेडीकल, कालीनदी, नन्दन सिनेमा, गांधी आश्रम, हंस चौराहा, सीताराम की पुलिया, साकेत जेल चुंगी चौराहा, बीएनजी स्कूल तिराहा ।

पीला जोन-3: साकेत से जीरोमाइल, जादूगर चौराहा, टैंक चौराहा, सब एरिया कैन्टीन, शिव चौक कंकरखेड़ा, मोदीपुरम मवाना क्षेत्र, जीरोमाइल चौराहा, साकेत चौराहा, सोफिया गर्ल्स कॉलेज, रजबन से नैन्सी चौराहा से मेरठ कैन्ट रेलवे स्टेशन से शिव चौक से 510 आर्मी वर्कशाप से साकेत से इमली तिराहा से सर्किट हाऊस से अम्बेडकर चौराहा से कमिश्नर कार्यालय गोलचक्कर से बेगमपुल नाला ।

हरा जोन-4: सूरजकुण्ड मोड से आबकारी चौराहा से बच्चापार्क चौराहा, को-आपरेटिव चौराहा, मेघदूत पुलिया, कचहरी, आकाशगंगा साडीज, सोतीगंज, सदर, सिटी स्टेशन, रोहटा फाटक, सूरजकुण्ड मोड से बच्चापार्क, आकाशगंगा साड़ी से सोतीगंगज, भैसाली अड्डा, जलीकोठी, रेलवे रोड से मैट्रो प्लाजा, रोहटा फाटक से वैस्ट एण्ड रोड, कैन्ट क्षेत्र, रोहटा फ्लाईओवर, सुभारती से बागपत फ्लाईओवर तक इन्द्रा चौक से बुढ़ाना गेट से खैरनगर चौराहा से छतरीवाला पीर तिराहा से घण्टाघर चौराहा से कबाडी बाजार ।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने बताया कि जिस ई-रिक्शा को जो रूट नंबर अलॉट किया गया है, उसके हिसाब से ही चलना होगा। अगर दूसरे रूट पर कोई ई-रिक्शा चलता मिला तो उसे सीज किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों के लिए आई कार्ड और क्यूआर कोड जरूरी हो। चेकिंग के दौरान अवैध ई-रिक्शा मिलने पर उन्हें सीज करते हुए डिस्मेंटल की कार्रवाई करें। नया ई-रिक्शा दिलाए जाने के लिए बैंकों से ऋण दिलाने में सहयोग किया जाए।

Share.

About Author

Leave A Reply