Saturday, July 5

छह करोड़ बकाए पर जागृति विहार में 24 दुकानें सील

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अक्टूबर (प्र)। आवास एवं विकास परिषद की जागृति विहार कॉलोनी में छह करोड़ रुपए के बकाए पर बृहस्पतिवार को दो दर्जन दुकानों पर सील लगा दी गई। बीते माह आरोपी पंकज गुप्ता को शास्त्रीनगर स्थित आवास विकास दफ्तर से ही गिरफ्तार किया गया था। वहीं दुकानें सील करने की कार्रवाई से बकायादारों में खलबली मच गई। आवास उपायुक्त का कहना है कि दीपावली बाद बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

आवास एवं विकास परिषद की जागृति विहार योजना में सेक्टर-7 में मैसर्स रंजना एसोसिएट्स को वर्ष 2013 में 895 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित किया गया था एसोसिएट्स के डायरेक्टर पंकज गुप्ता ने दस फीसदी रकम जमा करने के बाद कब्जा ले लिया था। इसके बाद से आवास एवं विकास परिषद की ओर से बकाए को लेकर लगातार नोटिस जारी हुए लेकिन कोई रकम जमा नहीं की गई। 2015 में कब्जा लेने के बाद पंकज गुप्ता ने कोई बकाया जमा नहीं किया, जिस पर 2018 में दो करोड़ 58 लाख रुपये की आरसी जारी कर दी गई। इसकी वसूली के लिए तहसील और जिला प्रशासन को भी पत्र भेजा इस पर 24 सितंबर को पंकज गुप्ता किसी से दफ्तर आए और इसी बीच सदर तहसील सदर तहसीलदार मय फोर्स पहुंच गए और बकायादार पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। मामले में बृहस्पतिवार को बकायादार रंजना एसोसिएट्स की जागृति विहार में निर्मित 24 दुकानें सील की गई। सदर तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अब पांच करोड़ 87 लाख 56 हजार 212 रुपये का बकाया है जिस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

इस दौरान अमीन प्रदीप कौशिक, आदेश कुमार, राजबीर सिंह, शाने इलाही व मेडिकल पुलिस मौजूद रही। उप आवास आयुक्त अजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ दीपावली के बाद कार्रवाई होगी। उधर, आवास एवं विकास परिषद के दस लाख से अधिक के 123 बकायादार हैं। इनमें भी पचास लाख के ऊपर के 19 बकाएदार हैं, जिनसे वसूली के लिए नोटिस जारी हो रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply