मेरठ 05 नवंबर (प्र)। दिवाली के त्योहार पूरे हो चुके हैं, छठ पर्व शुरू हो गया है। ऐसे में त्योहार के बाद अपनी नौकरी और काम पर लौटना मुश्किल हो गया है। ट्रेनों के आरक्षण फुल है। मुंबई, अहमदाबाद चेन्नई आदि लंबी दूरी की तमाम ट्रेनों में 25 नवंबर तक कोई सीट नहीं है। तत्काल में भी टिकट नहीं मिल पा रहा है योगा एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस देहरादून सुपर फास्ट स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 150 से ऊपर पहुंच गई है।
मेरठ से होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेन फुल होकर चल रही हैं। रेलवे की ओर से दिवाली स्पेशल केवल दो ही ट्रेन चलाई छठ पर्व स्पेशल ट्रेन मेरठ से होकर नहीं गुजरीं।
अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी एसी में प्रतीक्षा सूची 51 तक और स्लीपर श्रेणी में सूची 153 तक पहुंच गई है। देहरादून- बांद्रा एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 48 और स्लीपर श्रेणी में 148 तक वेटिंग चल रही है। ऋषिकेश से अहमदाबाद तक चलने वाली योगा एक्सप्रेस में स्लीपर में 126 और थर्ड एसी में 87 तक वेटिंग है।
नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर में 94 वेटिंग और थर्ड एसी में 40 वेटिंग चल रही है। देहरादून बांद्रा सुपरफास्ट में स्लीपर में 78 और थर्ड एसी में 48 प्रतीक्षा सूची है। कोच्चुवेली एक्सप्रेस में स्लीपर में 125 और थर्ड एसी में 27 वेटिंग है।