Friday, July 4

प्रदेश में सबसे ठंडा रहा मेरठ, 27 के बाद बारिश

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 दिसंबर (प्र)। विदाई की ओर बढ़ते दिसंबर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने जा रहा है। गुरुवार को मेरठ में रात का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो उत्तर प्रदेश में सबसे कम है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में धूप देखने को मिली तो रात में कोहरे के साथ ठंडी हवा का साया बना रहा। ऐसे में मेरठ में गुरुवार की रात सबसे ठंडी रिकॉर्ड हुई।

पहाड़ों पर पहुंचे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों में हवाओं का प्रवाह कम होने लगा है। इससे आज से अगले 48 घंटे तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं। हवा की कम रफ्तार और तापमान में गिरावट से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। हालांकि 27 दिसंबर से पहाड़ों पर संभावित सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानों तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के गुरुवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 को पहाड़ों पर पहुंचने जा रहा पश्चिमी विक्षोभ मैदानों को भी प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ों पर ना केवल बर्फबारी और बारिश हो सकती है बल्कि मैदानों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।

27 जिलों में अलर्ट जारी
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply