Monday, July 7

छापेमारी के दौरान 457 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 जनवरी (प्र)। मेरठ में पुलिस और बिजली विभाग की टीमें सुबह-सुबह बिजली चोरी पकड़ने निकली। टीमों ने शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में छापामारी अभियान चलाया। 457 जगहों पर टीम ने बिजली चोरी पकड़ी है। बता दें कि लगातार पीवीवीएनएल का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। पावर एमडी ईशा दुहन के निर्देशन में अभियान चलाया गया।
मेरठ में बिजली विभाग की टीमों ने लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर, श्याम नगर, मौहल्ला मण्डी चमरियान, राम विहार कस्बा, पुराना कस्बा, माता कालोनी, रहमापुर गाँव और बना गांव में मॉर्निंग रेड डाली। इसमें 951 जगहें चैक की गई। जिसमें 58 मामलों में एंटी थेफ्ट थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया तथा 26.03 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर के अन्तर्गत मेहदी सराय, सहाबुद्दीनपुर, शॉहपुर, खत्ता खेडी एवं जटौली आदि स्थानों पर 598 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 83 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 37.32 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर क्षेत्र, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ऊन टाउन, मौ० गुजरान, सलीमपुर रोड, मौ० खईल, किराना टाउन, विसवाल, राजू मोहल्ला, कलन्दर मोहल्ला, कैराना टाउन, जन्नत कालोनी एवं शिवालय रोड, आदि स्थानों पर 615 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 99 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 70.46 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद के अन्तर्गत मोरी गेट, अजीतपुर, बिलासपुर गेट, थाना गेट, चौक मौ० शहीद, प्रेम नगर, बंजारन एवं मौ० नगर आदि स्थानों पर 1114 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 148 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 97.04 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर के अन्तर्गत बुलन्दशहर रोड, मोती कालोनी, सराय धारी एवं चांदपुरा (बराल) आदि स्थानों पर 199 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 52 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी तथा तथा रू0 29.85 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद के अन्तर्गत महमूदपुर, कावेरी सिटी-2, राजपुर एवं पावी आदि स्थानों पर 193 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 17 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 92.19 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply