मेरठ 11 जनवरी (प्र)। मेडिकल थाना क्षेत्र में क्लाउड-9 के पास कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े शिक्षक दंपति के घर नकाबपोश बदमाशों ने 40 लाख की लूट को अंजाम दे डाला। दोनों नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और शिक्षक दंपति की बेटी को तमंचे की बट मारकर बंधक बना लिया। करीब 40 लाख कीमत के जेवर, 20 हजार की नकदी समेटकर बदमाश फरार हो गए।
क्लाउड 9 के पास चाणक्यपुरी से सटी शिवालिक होम्स रेजिडेंशियल कॉलोनी है। यहां शिक्षक रविंद्र अग्रवाल रहते हैं। उनकी पत्नी वंदना शास्त्रत्त्ीनगर के प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, 15 वर्षीय बेटी अनन्या दसवीं में पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी दोनों स्कूल चले गए। घर पर बेटी अनन्या थी। करीब पौने 11 बजे चेहरे पर कपड़ा लपेटे बदमाश ने दरवाजा खटखटाया और संदली मांगने लगा। अनन्या ने ऊपर वालों से संदली लेने की बात कही तो तीन मिनट बाद बदमाश दोबारा आया। उसने कहा कि उसे छोटी संदली की जरूरत है। अनन्या ने दरवाजा खोल दिया और बदमाश उसकी तरफ लपका। अनन्या चीखी तो बदमाश ने उसका मुंह दबा लिया। दूसरा बदमाश भी आ धमका। उसने अनन्या पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। अनन्या शांत नहीं हुई तो बदमाश ने उसके सिर पर तमंचे की बट से वार किया। अलमारी से बदमाश अपने साथ 35 से 40 लाख के जेवरात, 20 हजार कैश व नए घर के दस्तावेज भी ले गए हैं।
शुक्रवार सुबह दंपति ड्यूटी पर गए। अनन्या की परीक्षा नहीं थी, इसलिए वह घर पर थी। करीब 10-45 बजे दोनों बदमाशों ने पैदल ही एक राउंड कालोनी के सामने लगाया। वह कालोनी की भीड़भाड़ व हलचल को भाप रहे थे। मौका पाकर कालोनी के गेट नंबर एक से प्रवेश करते हुए उस ब्लॉक में पहुंच गए, जहां प्रथम तल पर रविंद्र अग्रवाल का परिवार रहता है। करीब 15 मिनट में वारदात कर दोनों बाहर निकले। कुछ लोग कालोनी में टहल रहे थे लेकिन उन्होंने किसी को शक नहीं होने दिया और पैदल ही फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट हो गई लेकिन कोई बड़ा अफसर मौके पर नहीं आया। भाजपा पार्षद सुमित मिश्रा व पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि रहे हर्ष गोयल ने भी अफसरों से बात की। इसके करीब सात घंटे बाद शाम करीब साढ़े छह बजे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह शिवालिक होम्स पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने मुंह पर मफलर बांध रखा था और वे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। दंपति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।