मेरठ 20 मार्च (प्र)। जाम की समस्या से निजात दिलाने, सुगम यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम-ग्रिड) योजना के तहत करीब 73 करोड़ से तीन प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इसमें रंगोली रोड, बच्चा पार्क चौराहे से कमिश्नरी चौराहा रोड, कमिश्नरी आवास चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा रोड शामिल है। इन सड़कों के किनारे से बिजली के पोल हटाए जाएंगे। बेहतर जलनिकासी की संरचना बनाई जाएगी। दूरसंचार सहित अन्य तरह की केबिल लाइन डालने के लिए यूटीलिटी डक्ट बनाया जाएगा, ताकि इनकी मरम्मत के लिए सड़कों को बार-बार उखाड़ने की जरूरत न पड़े।
नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना में स्वीकृत तीनों सड़कों के लिए टेंडर निकाल दिया है। निर्माण अनुभाग के अनुसार 29 मार्च को टेंडर की तकनीकी बिड खुलेगी। इसमें रंगोली रोड… हापुड़ रोड और गढ़ रोड को जोड़ती है। इसकी लंबाई करीब 2.1 किमी और चौड़ाई लगभग 10 मीटर है। इस रोड में डिवाइडर नहीं है। रंगोली रोड के दोनों किनारे की दो-दो मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे यह सड़क 14 मीटर चौड़ी हो जाएगी। इसके चौड़ी होने से एल ब्लाक तिराहा से तेजगढ़ी चौराहे वाली रोड पर आवागमन का दबाव कम होगा।
बच्चा पार्क चौराहा से कमिश्नरी चौराहा रोड की लंबाई 1.6 किमी है। यह डिवाइडर रोड है। सड़क का एक हिस्सा करीब सात मीटर है। एक मीटर एक तरफ की चौड़ाई बढ़ेगी। दोनों हिस्सों को मिलाकर करीब दो मीटर चौड़ाई बढ़ेगी। कचहरी पुल भी चौड़ा होगा। पुल से कमिश्नरी चौराहे तक डिवाइडर बनेगा। जिससे पुल व कचहरी के पास जाम से निजात मिलेगी। कमिश्नरी आवास चौराहे से सर्किट हाउस चौराहा रोड, सीएमओ कार्यालय से लेकर इमली चौराहे तक दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी होगी। इसकी लंबाई 1.02 किमी है। तीनों ही सड़कों पर दोनों तरफ फुटपाथ, फुटपाथ के साथ भूमिगत नाला होगा। नाले से जुड़ा यूटीलिटी डक्ट होगा। जिसमें केबिल लाइन डलेगी। अतिक्रमण से निजात मिलेगी समय से शहरवासियों की मांग रही कि बिजली के खंभे हटाए जाएं और लाइन भूमिगत की जाए । यह मांग सीएम ग्रिड योजना से पूरी होने जा रही है। बिजली के लटकते तारों से निजात मिलने से भवनों का आकर्षण बढ़ जाएगा। पोल की आड़ में अतिक्रमण करने से निजात मिलेगी। बिजली लाइन फाल्ट होने का खतरा कम होगा। बिजली आपूर्ति भी सुधरेगी और करंट से दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा।
ये है तीन सड़कों की कार्ययोजना
सड़क लंबाई लागत
बच्चा पार्क चौराहे से कमिश्नरी चौराहा 1.6 किमी 22.58 करोड़
कमिश्नरी आवास चौराहे से सर्किट हाउस चौराहा 1.02 किमी. 16.71 करोड़
रंगोली मंडप रोड 2.1 किमी. 33.87 करोड़
मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि सीएम ग्रिड योजना की तीनों सड़कों का टेंडर निकाला गया है जो 29 मार्च को खुलेगा। अप्रैल के अ तक कार्य प्रारंभ कराने की योजना है। फुटपाथ, यूटीलिटी डक्ट, वाहन खड़े करने का चिह्नित स्थान सहित ग्रीन रोड तैयार की जाएगी।