मेरठ 22 मार्च (प्र)। सौरभ हत्याकांड में पुलिस लगातार सबूत जुटा रही है। पुलिस आरोपित मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लेकर उत्तराखंड भी जाएगी। दोनों ने सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े ड्रम में रखकर सीमेंट डाल दिया था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा
बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद शव को पन्नी में लपेटकर बैग के अंदर रखा गया था। बैग को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा। उसके बाद ड्रम के नीचे के हिस्से में बैग दिखाई दिया। ऊपर से सीमेंट को कटर से काट दिया। उसके बाद बैग के अंदर से शव को निकाला गया।
सौरभ हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कराने के लिए पुलिस की एक टीम को हिमाचल प्रदेश भेजा गया है। पुलिस टीम पता कर रही है कि हिमाचल में हत्यारोपी मुस्कान और साहिल कहां कहां रुके थे। इन सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस कब्जे में लेगी। साथ ही एक टीम मेरठ में वीडियो फुटेज सुरक्षित कराने में लगी है। इन्हीं वीडियो फुटेज के जरिये ये साबित होगा कि मुस्कान ने ही हत्या करने के लिए चाकू और लाश छिपाने के लिए ड्रम और सीमेंट खरीदा था।
मेरठ में सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली हुई थी। शिमला, मनाली और कसौल में इन लोगों ने 13 दिन गुजारे थे। इस दौरान शराब पी, नशा किया। मेरठ पुलिस ने कैब चालक अजब सिंह को खोज निकाला और उसके बयान दर्ज किए हैं। साथ ही उससे पूरा रूट पता किया है, जिससे वह शिमला गए थे। इसके बाद पता किया गया है कि किन-किन होटल में रुके थे।
मेरठ पुलिस की एक टीम को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया है और वहां से सीसीटीवी समेत बाकी साक्ष्य संकलन का काम शुरू कर दिया गया है। संबंधित होटल में कॉल कर कहा गया है कि वीडियो फुटेज डिलीट न की जाए। एक टीम को मेरठ में सबूत जुटाने में लगाया गया है। जिन जगहों से मुस्कान ने चाकू, ड्रम, सीमेंट और दवा खरीदी थी, सभी जगहों से वीडियो फुटेज उठाने का काम किया जा रहा है। इन सभी लोगों को गवाह भी बनाया गया है। इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी हत्या के समय साहिल की घर में मौजूदगी के साक्ष्य एकत्र किए हैं।
सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से हुआ था प्रेम विवाह
सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था। वह अक्सर विदेश में जाता रहता था। वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में नौकरी करने लगा था। वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं। मुस्कान का परिवार भी उसी मोहल्ले में रहता है। वह अपनी बेटी को अक्सर मायके छोड़ देती थी। हालांकि वारदात के दिन पीहू घर में ही थी और और बराबर के कमरे में सो रही थी। हत्यारोपी साहिल शुक्ला सीए है और पड़ोस में ही रहता है। सौरभ नौकरी के कारण कई महीनों बाद आता था। इसी वजह से साहिल शुक्ला और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गईं।
नवंबर में ही दोनों ने कर ली थी हत्या की प्लानिंग
2023 में सौरभ लंदन की एक बेकरी पर काम करने चला गया था। दो साल पूरे होने पर उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो रहा था। सौरभ ने पत्नी को बताया था कि उसके जन्मदिन से पहले भारत आ रहा है। मुस्कान ने यह बात अपने प्रेमी साहिल को बताई। नवंबर में ही दोनों ने सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर ली। 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आ गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन मनाया। उसी रात साहिल और मुस्कान ने खाने में नींद की दवाई मिलाकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई लेकिन सौरभ ने खाना नहीं खाया।