मेरठ 26 मार्च (प्र)। ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा करने वालों के खिलाफ इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। एफआईआर के साथ-साथ आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी। ताकि वह मक्का मदीना की यात्रा न कर सकें। इसलिए सभी को स्पष्ट कर दिया कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें।
आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गतवर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। बता दें कि गतवर्ष सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए ईदगाह स्थल पर पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। इसबार भी ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा कराई जाएगी। सभी मुस्लिमों ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अपील की।
एसपी सिटी का कहना है, कि ईदगाह के अलावा लोग अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा कर सकते है। साथ ही फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा होगी। वहां भी पहुंचकर लोग नमाज अदा कर सकते है।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट कर दिया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पूर्णतय रोक लगाएं। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। इसलिए सड़क पर नमाज अदा नहीं होने दी जाएगी। ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की प्लानिंग की गई है। अर्धसैनिक बल, आरएएफ और पीएसी को भी ईदगाह पर लगाया जाएगा। ड्रोन और वीडियो कैमरो से सभी की निगरानी की जाएगी।
सड़क पर नमाज अदा करने वालों पर एफआईआर कर उनकी गिरफ्तारी भी तत्काल की जाएगी। साथ ही अपराधिक गतिविधि दिखाकर उनके पासपोर्ट भी निरस्त कराए जाएंगे। ताकि उसके बाद कोई भी विदेश नहीं जा सकें।