Saturday, July 12

आरजी कालेज ने जीती चल वैजयंती

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 मार्च (प्र)। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में मंगलवार को वाद विवाद समिति द्वारा ‘अहिंसा से ही विश्व शांति संभव है’ विषय पर संतोष डंग अंतरविश्वविद्यालय वाद विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत उच्च शिक्षा विभाग लखनऊ के पूर्व संयुक्त सचिव डा. अश्वनी गोयल और प्राचार्य प्रो. अनीता राठी ने दीप जलाकर की।
प्रतियोगिता में शाकंभरी विश्वविद्यालय, आइआइएमटी विश्वविद्यालय, आरजी पीजी कालेज, शहीद मंगल पांडे पीजी कालेज, कनोहर लाल पीजी कालेज, इस्माईल पीजी कालेज और मुल्तानीमल कालेज गाजियाबाद की टीमों ने विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों पहलुओं पर अपने विचार रखे।

प्रतियोगिता दो चरणों में हुई। प्रथम चरण में वाद विवाद एवं द्वितीय चरण में आशु भाषण प्रतियोगिता हुई। विषय के पक्ष में प्रतिभागियों ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के माध्यम से ही देश को आजादी दिलवाई, जो इस सिद्धांत की आजादी दिलवाई, जो इस सिद्धांत की शक्ति का प्रमाण है। आज की विनाशकारी परिस्थितियों में अहिंसा का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि विश्व शांति स्थापित करने, हिंसा और संघर्ष के चक्र को तोड़ने के लिए अहिंसा ही एकमात्र विकल्प है। वहीं विपक्ष में प्रतिभागियों का मानना था कि कुछ स्थितियों में अहिंसा का पालन करना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब व्यक्ति या समूह की सुरक्षा खतरे में हो और कुछ लोग इसे निष्क्रियता एवं कमजोरी के रूप में देखते हैं। दुनिया में हिंसा और संघर्ष आम है और अहिंसा को तत्काल समाधान के रूप में देखना निराशा का सूचक है। वहीं, आशु प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। डा. अश्वनी गोयल ने सभी छात्रों के विचारों को सराहा।

वाद विवाद प्रतियोगिता में डीएन कालेज की अंशु यादव प्रथम, एमएम कालेज मोदीनगर के तुषार सिरोही दूसरे और इस्माईल पीजी कालेज की महविश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । चल वैजयंती आरजी पीजी कालेज ने जीती। निर्णायक मंडल में डा. पूनम गर्ग, डा. रेखा सेठ और प्रो. सरिता वर्मा शामिल रहीं। संचालन प्रो. दीपा त्यागी ने किया। वहीं दूसरी ओर संगीत विभाग में चल रहे एड आन कोर्स के कोर्स के अंतर्गत विभिन्न वाद्य यंत्र एवं कथक कलाओं का प्रस्तुतीकरण विषय पर कार्यशाला हुई। डा. निरुपमा सक्सेना ने छात्राओं को सितार बजाने की तकनीक एवं सितार पर मीड, धुन, राग और सरगम बजाने के गुर सिखाए। प्रो. रीना गुप्ता, हर्षि गोयल, गीतांजलि शर्मा, दीपा और खुशबू भी उपस्थित रहीं।

Share.

About Author

Leave A Reply