Sunday, July 6

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की लापता छात्राएं बरामद, दो की सेवा समाप्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अप्रैल (प्र)। सरूरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से गुरुवार को लापता हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने शुक्रवार रात मेडिकल क्षेत्र के जयभीमनगर से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में सीडीओ और एडीएम प्रशासन की रिपोर्ट पर विद्यालय की वार्डन और शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई है। बीएसए और जिला समन्वयक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

सरूरपुर के भूनी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की तीन छात्राएं गुरुवार दोपहर लापता हो गई थीं। गुरुवार रात में डीएम डॉ. विजय कुमार, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, सीडीओ, एडीएम प्रशासन समेत बाकी अफसर मौके पर पहुंचे। बच्चियों की बरामदगी को एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सर्विलांस और स्वॉट समेत छह टीम लगाई गई थी। डीएम ने सीडीओ और एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में जांच टीम भी बनाई थी।

पुलिस ने तीनों छात्राओं को शुक्रवार रात को जयभीमनगर निवासी उनकी सहेली के घर से बरामद किया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर लापरवाही बरतने वाली वार्डन रानी और पूर्ण कालिक शिक्षिका बिंदिया की सेवा समाप्त कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार का तबादला कर दिया गया है। बीएसए और जिला समन्वयक नेमपाल सिंह को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से लापता हुई छात्राओं से बातचीत कराई गई। इन बच्चियों ने बताया कि उनके पास मोबाइल बरामद किया गया था। इसी को लेकर वार्डन ने डांटा था और शिकायत करने की बात कही थी। छात्राओं ने बताया है कि इस बात से क्षुब्ध होकर और डर के मारे तीनों सहेली सीढ़ी की मदद से स्कूल से निकल गई थीं। बताया कि मेडिकल इलाके के अंबेडकरनगर कॉलोनी में सहेली के घर आकर रुके थे। शुक्रवार को एक छात्रा अपने कपड़े और कुछ सामान लेने के लिए गांव जुल्हेडा पहुंची थी, जहां पहले से ही टीम लगी थी। छात्रा को बरामद कर बातचीत की गई, जिसके बाद बाकी दोनों छात्राओं की लोकेशन जयभीमनगर में मिली और बरामदगी की गई।

जिस घर में छात्राएं आकर रुकी थी, उन्हें जानकारी नहीं थी कि बच्चियां आवासीय विद्यालय से बिना बताए आई हैं। साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि तीनों सहेलियां यहां से शहर छोड़कर बाहर जाने वाली थी। हालांकि, समय रहते पुलिस ने सभी को बरामद कर लिया।

जांच रिपोर्ट में गम्भीर अनियमितता, शिथिल पर्यवेक्षण व लापरवाही का दोषी पाये जाने पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रभारी वार्डन रीना, पूर्णकालिक शिक्षिका बिन्दिया की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त। दोनो के विरूद्ध एफआईआर के आदेश।
नेमपाल सिंह, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर यदि उनकी संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई।
अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सरूरपुर को अन्यत्र विकास खण्ड में स्थानान्तरित किया गया है। उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश।

Share.

About Author

Leave A Reply