Monday, December 22

सुभारती हॉस्पिटल में विशेषज्ञों ने 80 वर्षीय महिला को दिया नया जीवन, सही समय पर इलाज कर प्री कैंसर ग्रोथ से बचाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 अप्रैल (प्र)। यदि आप सही समय पर किसी भी बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तब आप भविष्य की गंभीर समस्याओं से भी बच सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला सुभारती हॉस्पिटल में, जहां एक 80 वर्षीय महिला पीलिया एवं बुखार के लक्षणों के चलते अस्पताल पहुंची और जांच के बाद यह पता चला कि उनमें प्रीमियम प्री कैंसर का विकास हो रहा है। ऐसे में उन्हें सही समय पर उचित इलाज के माध्यम से कैंसर की चपेट में आने से सुभारती हॉस्पिटल, मेरठ के विशेषज्ञों ने बचाया और नया जीवन दिया।

सुभारती हॉस्पिटल के कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, डॉक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि, हमारे पास 80 साल की एक महिला आई थी, उन्हें 15 दिन से पीलिया हुआ था। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे बुखार आया और खुजलियां होने लगी और जब वह हमारे पास आई तो उनकी स्थिति बहुत खराब थी। उनका टीएलसी काउंट 40000 से बढ़ गया था इसके बाद हमने उनकी जांच की और जांच में यह सामने आया कि उनमें प्रीमियम प्री कैंसर ग्रोथ थी ) कैंसर का प्रकार पेरी-एम्पुलरी कार्सिनोमा था। कैंसर की शुरुआती अवस्था या प्रीकैंसरस स्टेज, जिसमें कोशिकाओं में असामान्य परिवर्तन होते हैं, लेकिन वे अभी भी कैंसर में विकसित नहीं हुए हैं। इसके बाद हमने उनका ईआरसीपी (एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैन्क्रिएटोग्राफी) किया और स्टेम प्लेस किया, जिसक़े बाद ऊपर से पस नीचे आ गया इसके बाद उन्हें काफी आराम मिला और धीरे-धीरे वह ठीक हो गई और अभी उन्हें बहुत आराम है।

सुभारती हॉस्पिटल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए मरीज ने कहा कि, जैसे ही मुझे पीलिया और बुखार के लक्षण दिखाई दिए, मैं तुरंत अस्पताल पहुंची। भगवान का और सुभारती हॉस्पिटल के विशेषज्ञों का मैं बहुत आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सही समय पर जांच के माध्यम से मेरी भविष्य में होने वाली इस गंभीर बीमारी का पता लगाया और अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से मुझे ठीक किया। मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि आपके जैसे ही किसी भी बीमारी के लक्षण प्रतीत हो तुरंत समय रहते हॉस्पिटल में संपर्क करना चाहिए, जिससे भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारी बनने से बचा जा सकता है।

Share.

About Author

Leave A Reply