Tuesday, November 25

सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए एवं ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दिये जाने वाले कर्मयोगी सम्मान पाने वाली विभूतियों पर हुई चर्चा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 मई (प्र)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में इसी माह सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए एवं ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के द्वारा मनाये जाने वाले हिन्दी पत्रकारिता दिवस और उसमें हर क्षेत्र में सक्रिय कर्मयोगियों को सम्मानित करने हेतु उनके नाम तय किये जाने के लिए पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की एक बैठक गत दिवस दिन में 3 बजे जगदीश शरण कन्या इन्टर कालेज में आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल की अध्यक्षता तथा महामंत्री अंकित बिश्नोई के संचालन में दो घंटे चली जिसमें सुरेन्द्र शर्मा द्वारा उपस्थितों को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस विचार गोष्ठी में तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन राजवंशी एडवोकेट राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सरबजीत कपूर जाने माने फिल्म अभिनेता गिरीश थापर संवाद इंडिया के प्रशांत कौशिक वरिष्ठ साहित्यकार निर्मल गुप्ता जाने माने कवि सुधाकर आशावादी सफारी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार दीपजैन पत्रकार संपादक रवि कुमार बिश्नोई डा0 राजेश कांगड़ा समाजसेवी प्रदीप सेठी जगदीश शरण की प्रधानाचार्य रीना देवी समाजसेवी रिषी शर्मा फिल्म अभिनेता कबीर सिंह सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के जिला पदाधिकारी उद्योगपति नवीन गोयल आदि ने पत्रकारिता साहित्य बुजुर्गों कर्मयोगी महिला समाजसेवी कवि वकालत चिकित्सा शिक्षा आदि क्षेत्रों में सक्रिय विभूतियों सहित समाज के कुछ प्रेरणास्रोत व्यक्तियों के नाम सम्मान के लिए सुझाये गये। तय हुआ कि आये लगभग पांच दर्जन नामों की समीक्षा कर सम्मानित होने वाली विभूतियों के नामों को अंतिम रूप देने हेतु सात लोगों की एक कमेटी बनाई गई जिसमें सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के अध्यक्ष व महामंत्री सहित संरक्षक चौ0 यशपाल सिंह मौजूद रहेंगे और विचार उपरांत सम्मानित होने वाले नामों के कार्यक्रम की तारीख समय की घोषणा शीघ्र ही तय कर घोषित की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply