Saturday, July 12

मंडल में एक जून को 52 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 मई (प्र)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से एक जून को दो पालियों में प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा में मेरठ मंडल के छह जिलों में 24 हजार 48 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। मंडल में इसके लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं।
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक छात्र उक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। झांसी विवि द्वारा कराई जा रही इस परीक्षा के लिए केंद्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

विवि के अनुसार उक्त परीक्षा में बागपत-हापुड़ में तीन-तीन, बुलंदशहर में पांच, मेरठ में दस, गाजियाबाद में 18 और गौतमबुद्धनगर में 13 केंद्रों पर यह पेपर होगा। बागपत में 1197, बुलंदशहर में 2335, मेरठ में 5005, हापुड़ में 1095, गाजियाबाद में 8918 एवं गौतमबुद्धनगर में 5498 विद्यार्थी इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा में दो पालियों में कुल चार सौ सवाल पूछे जाएंगे। पहली पाली में सामान्य ज्ञान एवं भाषा जबकि दूसरी में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के सवाल आएंगे। परीक्षा में एक तिहाई की निगेटिव मार्किंग होगी।

बीबीए पंचम सेमेस्टर का परिणाम जारी
विवि ने बीबीए-बीसीए पंचम सेमेस्टर में विभिन्न कॉलेजों का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से अपने परिणाम देख सकते हैं।

मनोविज्ञान की आरडीसी 30 को
विवि में मनोविज्ञान की आरडीसी 30 मई को दस बजे से मनोविज्ञान विभाग में होगी। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply