Tuesday, December 2

मेरठ-मुरादाबाद रूट पर दो दिन नहीं चलेंगे भारी वाहन, गंगा दशहरा पर 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 जून (प्र)। गंगा दशहरा को लेकर आज से जिले में कई रूटों पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसके लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया जो पूर्णरूप से प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक की तरफ से अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। आधी रात से यह व्यवस्था लागू हो गई।

गढ़ गंगा मेला वाले रूट पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। मेला जाने वाले लोगों की सुरक्षा व व्यवस्था को देखते हुए मेरठ से मुरादाबाद वाले रूट पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। किठौर से आगे भारी वाहन मुरादाबाद की तरफ नहीं जाएगा। ट्रैफिक अफसरों की मानें तो मेरठ से मुरादाबाद के लिए भारी वाहनों को मवाना रोड से मीरापुर होकर बिजनौर बैराज, कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, काठ, छजलेट के रास्ते मुरादाबाद पहुंचना होगा।

मुरादाबाद से गाजियाबाद और दिल्ली जाने के लिए भारी वाहनों को इसी रास्ते से वापस मेरठ होकर मोदीनगर के रास्ते आगे बढ़ना होगा। किठौर से व्यावसायिक वाहन मुरादाबाद वाले रास्ते पर नहीं जा सकेंगे। यह व्यवस्था 6 जून की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।

जिले में भी छह ड्यूटी प्वाइंट : मखदूमपुर घाट, भोला की झाल, गगोल समेत चार घाट हैं, जहां श्रद्धालु पहुंचेंगे। छह अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट बनाए हैं।

ज्येष्ठ के गंगा दशहरा के अवसर पर रोडवेज ने गढ़ गंगा बैराज घाट के लिए 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। यह जानकारी सोहराबगेट डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी मोहम्मद आसिफ ने दी। भारी संख्या में श्रद्धालु बैराज घाट गंगा स्नान के लिए जाते हैं। सोहराबगेट डिपो ने 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। सोहराबगेट डिपो के अलावा गढ़मुक्तेश्वर डिपो की नियमित चलने वाली बसें भी श्रद्धालुओं को बैराज घाट तक ले जाएंगी। मेरठ डिपो ने भी मखदूमपुर गंगा स्नान के लिए बसों को तैयार किया है। मवाना डिपो से भी बसों का संचालन किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply