Tuesday, July 8

बोलेरो पर डाक पार्सल लिखकर गोवा तक शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 जून (प्र)। परतापुर पुलिस ने रविवार को बोलेरो पिकअप पर डाक पार्सल लिखकर हरियाणा से गोवा तक शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। रैपिड के मेरठ साउथ स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप में केबिन बनाकर छिपाकर रखीं गई हरियाणा मार्का शराब की 62 पेटियां बरामद की हैं।

पुलिस ने तस्करी में लिप्त चालक परीक्षित वर्मा गागलहेड़ी और संदीप भूड़बराल को भी गिरफ्तार किया है। गाड़ी के साथ चल रहे दो मुख्य आरोपी सुभाष व मनोज अपनी ब्रेजा कार छोड़कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई है जिसे गोवा के होटलों में दोगुनी रेट में 24 लाख में बेचा जाना था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परतापुर पुलिस रविवार सुबह मेरठ साउथ स्टेशन के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मोदीनगर की ओर से आ रही डाक पार्सल लिखी बोलेरो पिकअप को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर गाड़ी चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी खाली निकली। इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की गाड़ी में एक केबिन बना था। पुलिस ने केबिन खोला तो उसमें हरियाणा मार्का 62 शराब की पेटियां में भरी थीं। पुलिस ने केबिन से एबसोल्ट वोदका ग्रे गौस वोदका, जेमसन सहित विदेशी कंपनियों की कीमती शराब की बरामद की।

गोवा मार्का शराब के 1080 स्टीकर बरामद
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गाड़ी भूडबराल के सुभाष और भोजपुर मोदीनगर के मनोज की है। दोनों हरियाणा से गाड़ी में शराब लाकर उन्हें देते थे, जिसके बाद वो दोनों गाड़ी को गोवा लेकर जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से गोवा मार्का शराब के 1080 नकली स्टीकर बरामद किए।

बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 12 लाख रुपये है। हरियाणा मार्का की शराब का स्टीकर हटाकर बोतल पर गोवा का स्टीकर लगा दिया जाता था, जिन्हें गोवा के बड़े होटलों में भारी कीमत में सप्लाई किया जाता था दोनों पार्सल गाड़ी के पीछे आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर अपनी ब्रेजा कार छोड़ कर भाग गए। एसपी सिटी ने बताया कि कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सुभाष और मनोज की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर लिखवाया डाक पार्सल एसपी के अनुसार मुख्य शराब तस्कर सुभाष और मनोज ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए बोलेरो पिकअप गाड़ी के ऊपर डाक पार्सल लिखवा रखा था। गाड़ी में पीछे की तरफ केबिन बनवा रखा था। केबिन को सटीक तरीके से कवर किया गया था, ताकि यदि चेकिंग हो तो तब शराब पकड़ी न जा सके। सुभाष और मनोज हरियाणा से डाक पार्सल वाली गाड़ी में शराब लाकर परीक्षित और संदीप को सौंप देते थे। इसके बाद दोनों गाड़ी के साथ साथ चलते थे। रास्ते में होने वाली चेकिंग पर नजर रखते थे। दोनों काफी दिनों से शराब तस्करी का काम कर रहे है।

Share.

About Author

Leave A Reply