Thursday, July 31

साईं बाबा की मूर्ति हटाकर खाटू श्याम की लगाने को लेकर लेकर हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 जून (प्र)। सदर बाजार क्षेत्र स्थित तिलक पार्क में लगभग 20 पहले मंदिर निर्माण के बाद विधि विधान से स्थापित की गई साई बाबा की मूर्ति को नए ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा हटाकर उनके स्थान पर खाटू श्याम की मूर्ति लगाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित तिलक पार्क में श्रद्धालुओं की सहमति पर वर्ष 2006 में श्री साईं मंदिर के निर्माण के बाद उसमें विधि विधान के साथ साईं बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अब तक श्रद्धालुगण साई बाबा की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण साईं मंदिर में साईं बाबा की पूजा अर्चना के लिए पहुंचें। इसी बीच उनको जानकारी मिली कि गौरव गोयल नाम व्यक्ति ने एक नया ट्रस्ट बनाया है। इस ट्रस्ट के नाम गौरव गोयल और उनके साथी श्री साईं मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति को हटाकर उनके स्थान पर भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना करना चाहते हैं। इसका पता चलते ही साईं भक्तों में रोष फैल गया और वे तिलक पार्क में जमा हो गए। सूचना पर सदर बाजार थाना पुलिस भी पहुंच गई।

इस दौरान भाजपा नेत्री सीमा अग्रवाल ने नए ट्रस्ट के गठन तथा उसके पदाधिकारियों पर तमाम तरह के आरोप लगाए । उनका कहना है कि कुछ लोग भगवान खाटू श्याम की मूर्ति स्थापना के नाम पर मंदिर पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। कई लोग तो मंदिर समिति के कमरों को निजि संपत्ति की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए जो नया ट्रस्ट बनाया गया है, उसको तत्काल भंग किया जाए। साथ ही, एक अन्य नया निर्विवाद ट्रस्ट बनाकर उसमें गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाए। साथ ही, साईं बाबा की मूर्ति न हटाकर उनके बराबर में ही मंदिर में भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना की जाए। इस पर वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं तथा गणमान्य लोगों ने अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर भाजपा नेत्री सीमा अग्रवाल, गौरव गोयल, गुलशन चड्ढा, अजय जैन, इंदर वर्मा, मीनू चड्ढा, पारुल गुप्ता, भारत ज्वैलर्स, जेपी ज्वैलर्स आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply