Monday, July 7

बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या में बहनोई को उम्रकैद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जून (प्र)। हस्तिनापुर निवासी बैंक मैनेजर संदीप कुमार की गर्भवती पत्नी शिखा और 5 साल के बेटे रूकांश की हत्या के मामले में कोर्ट ने संदीप के बहनोई हरीश को दोषी मान लिया। उसको उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। दूसरे हत्यारोपी रवि ने हापुड़ के पिलखुवा में खुद को गोली मारकर जान दे दी थी। लूट और पुरानी रंजिश में हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया था।
हस्तिनापुर के रामलीला ग्रांउड के पास रहने वाले संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी में मैनेजर के पद पर थे। 29 अगस्त 2022 की सुबह 8 बजे वह घर से बैंक गए थे। घर में पत्नी और बेटा रुकांश था। रात को 8 बजे संदीप घर आए तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। संदीप ने पत्नी को फोन किया लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर पहुंची तो मेन गेट का ताला तोड़ा गया। एक कमरे में बेड के भीतर शिखा और दूसरे कमरे के बेड में बेटे रूकांश की लाश मिली।

शिखा के पिता श्रीपाल व पति संदीप ने नोएडा के सेक्टर-51 में होशियारपुर निवासी अपने बहनोई हरीश पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो जार जुड़ते चले गए। कातिल हत्या के बाद घर से जो स्कूटी लेकर गए थे, उसे हरीश चलाता नजर आया। उसका चचेरा भाई रवि पीछे बैठा था। पुलिस ने हरीश काे गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा किया। शिखा की स्कूटी गाजियाबाद स्थित गंगनहर से और लूटे गए आभूषण-नकदी बरामद कर लिए गए।
बैंक मैनेजर संदीप की पत्नी और बेटे की हत्या की मुख्य वजह परिवार से रंजिश रही। यह बात बैंक मैनेजर के ससुर श्रीपाल ने पुलिस को बताई थी। हरीश ने संदीप की बहन से प्रेम विवाह किया था। संदीप ने इसका विरोध जताया था। इसके अलावा बैंक मैनेजर संदीप ने अपने छोटे भाई दीपक की शादी में हरीश पर 1 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी बेइज्जती की थी।

पुरानी रंजिश तो थी ही साथ ही हरीश को पता चला था कि शिखा के पिता ने एक करोड़ का मेरठ में मकान बेचा है। इस मकान का कुछ पैसा संदीप के घर में रखा है। इस पर उसने रवि के साथ मिलकर हत्या और लूट की योजना बनाई थी।
हरीश उस दिन पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी अपने बहनोई शेर सिंह के चचेरे भाई रवि के साथ संदीप के घर पहुंचा। दोनों ने मां-बेटे की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव बेड में बंद कर दिए। घर में रखे ढाई लाख रुपये और 15 लाख के जेवरात लूटकर ले गए। शिखा उस समय आठ महीने की गर्भवती थी।
पुलिस रवि की तलाश में दबिश दे रही थी। रवि की गोली लगी लाश जंगल में नलकूप के पास मिली थी। सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें लगा था कि उसने बड़ा अपराध कर दिया है। अब पछतावा हो रहा है। शव के पास से तमंचा भी बरामद हुआ था।

Share.

About Author

Leave A Reply