Monday, July 7

कान पकड़कर लंगड़ाते हुए दिखे छेड़छाड़ के आरोपी, बोले- सभी महिलाएं हमारी माता-बहनें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जून (प्र)। उत्तराखंड में सड़क पर उत्पात मचाने और बाइक राइडर युवती से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मनचलों की मरम्मत कर दी। आरोपी लंगडाते हुए कान पकड़कर चलते हुए थाने में दिखे। आरोपी कान पकड़कर कहते रहे कि सभी महिलाएं हमारी माता और बहनें हैं। अब हम किसी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

उत्तराखंड में हरिद्वार की एक वीडियो 15 जून की रात वायरल हो गई थी। उत्तराखंड की एक बाइक राइडर युवती बाइक और सपोर्ट टीम के साथ रात को हाईवे पर जा रही थी। मेरठ नंबर की इको यूपी-15ईएच-2344 में सवार कुछ लोगों ने बाइक चला रही युवती को देख अश्लील इशारे किए। बाइक राइडर युवती ने यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड की व आरोपियों की कार की नंबर प्लेट का एक फोटो भी ले लिया। वीडियो को यूपी व उत्तराखंड पुलिस को टैग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। दरोगा शेखर की ओर से पल्लवपुरम थाने में कार मालिक देवेंद्र निवासी डबल-स्टोरी फेस-2 पल्लवपुरम समेत 6 अज्ञात पर लापरवाही से कार चलाने और छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। उत्तराखंड में भी मंगलौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पल्लवपुरम पुलिस ने 20 घंटे के अंदर ही मंगलवार को कार मालिक देवेंद्र, कार चालक राहुल और इशारे करने वाले आरोपी निखिल को दबोच लिया। इको कार को सीज कर दिया।

मेरठ पुलिस ने आरोपी मनचलों की जमकर खबर ली। इनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें दो आरोपी निखिल और राहुल लंगड़ाकर चल रहे हैं और दोनों ने कान पकड़े हुए हैं। पीछे-पीछे कार मालिक देवेंद्र भी कान पकड़कर चल रहा है। अश्लील इशारे करने वाला आरोपी और उसके साथी कहते दिखे कि सभी महिलाएं हमारी माता बहनें हैं। अब किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि सड़क पर युवती से अश्लीलता का वीडियो सामने आया था। इसके बाद एसपी ट्रैफिक और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। आरोपियों पर मुकदमा करने और गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। लोगों को चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करें और सड़क पर दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।

Share.

About Author

Leave A Reply