Tuesday, October 14

इस्कॉन मंदिर को मिला शुद्ध गुणवत्ता प्रमाण पत्र, 27 को निकलेगी भगवान जगन्नाथ यात्रा, पश्चिम बंगाल के अलावा इस वर्ष शीलकुंज वासियों को भी होंगे जगन्नाथ बलदेव व सुभद्रा महारानी के दर्शन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 जून (प्र)। इस वर्ष देशवासियों को भगवान जगन्नाथ जी सुभद्रा जी व बलदेव जी के दर्शनों का लाभ कुछ नये प्रदेशों व जगहों पर भी प्राप्त होगा। क्योंकि जगन्नाथपुरी के अलावा पश्चिम बंगाल में इस वर्ष विराजमान हुए भगवान जगन्नाथ स्वामी आदि के मंदिर का निर्माण भी परंपराओं और आस्था के अनुसार हुआ बताया जाता है इसलिए इस बार पश्चिम बंगाल में भी इस दिन भगवान के दर्शन करने वालों का सैलाब उमड़ेगा। तो अपने शहर मेरठ में पहले बिलेश्वर नाथ मंदिर सदर से तो पूरी भव्यता के साथ भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा निकलती ही थी जो इस वर्ष कैन्ट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल व पंड़ित गणेश दत्त शर्मा द्वारा 27 जून को कल निकाली जाएगी। लेकिन इस बार रूड़की रोड़ सुपरटेक कालोनी स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा इस अवसर पर इसी मार्ग पर स्थित शीलकुंज कालोनी से पहली बार रथ यात्रा निकलेगी जिसके लिए संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष भाजपा नेता सुधीर रस्तोगी छावनी बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी व ललित मोहन कौशिक आदि द्वारा सहयोगियों के साथ भव्य तैयारियां की जा रही हैं।

गत दिवस इस संदर्भ में इस्कॉन मंदिर के तत्वाधान में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सुधीर रस्तोगी शिप्रा रस्तोगी श्याम यादव टीवी दुबे आदि की उपस्थिति में इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक रूपवानदास द्वारा इस संदर्भ में विस्तार के साथ जानकारी दी गई। ओम सेवा समिति के तत्वाधान में निकलने वाली यात्रा के संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में अन्यों के अलावा राजीव सिंघल आदि भी मौजूद रहे। बताया गया कि भगवान जगन्नाथ उनके बड़े भाई बलदेव जी व सुभद्रा रानी जिस रथ पर विराजमान होगी वो श्रद्धालुओं द्वारा खींचा जाएगा। इस यात्रा के बारे में कहा जाता है कि जब भगवान जगन्नाथ अपने रथ पर विराजमान होकर निकलते है तब जो व्यक्ति एक बार उनके दर्शन कर लेता एवं रथ का रस्सा खींचता है भगवान उसको जन्म मृत्यु के चक्कर से बचाते है।

इस रथ यात्रा के दौरान भक्तों को शुद्ध व गुणवत्ता से युक्त प्रसाद भी प्राप्त होगा। क्योंकि बीते दिनों कलक्ट्रेट स्थित विकास भवन में एफएसएसएआई मेरठ की ओर से आयोजित एक समारोह में शहर के सभी प्रसिद्ध खाना परोसने वाले रेस्टोरेंट आदि से संबंध लगभग 100 संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह द्वारा इस्कॉन मंदिर शास्त्रीनगर को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला प्रसाद वितरित करने के लिए यहां मौजूद मंदिर के शशि प्रियनाथ प्रभु अखिलआत्मा बलदेव प्रभु आदि ने यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यहां कई लोगों का सम्मान भी किया गया बताते है।
शीलकुंज में निकलने वाली यात्रा के संदर्भ में सुधीर रस्तोगी ने वीके बत्रा आदि की मौजूदगी में बताया कि ओम सेवा समिति का प्रयास होगा कि रथ यात्रा शीलकुंज के सभी मार्गों पर निकले।

Share.

About Author

Leave A Reply