Friday, July 4

नगर आयुक्त जी दें ध्यान! आशीर्वाद नर्सिंग होम के अतिक्रमण और नाला पाटने पर क्यों नहीं की जा रही कार्रवाई, बेची गई दुकान की हो जांच

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ 03 जुलाई (प्र)।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों जिला पंचायत नगर निगमों की अनियमितताआंे पर अंकुश लगाने के लिए बनी समिति की एक बैठक गत दिवस विकास भवन में सभापति बृजेश कुमार जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें शामिल मेरठ हापुड़ के अधिकारियों से सभापति बृजेश कुमार जी द्वारा लोक कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सरकारी जमीन से अतिक्रमण व कब्जा हटाने के निर्देश दिये गये। ऐसे आदेश सरकार भी कई बार कर चुकी है। और इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी निर्देश दिये जा चुके है। उसके बावजूद संबंधित विभागों के अधिकारी इनका पालन सही तरीके से क्यों नहीं कराते यह विषय सोचनीय है।

फिलहाल हम इस संदर्भ में मेरठ नगर निगम और इसके द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई गई अफसरों की टीम की करे तो आये दिन छोटे छोटे व्यापारियों आदि के अतिक्रमण हटाने और उनसे जुर्माना वसूल करने तो वहां पहुंच जाते है। लेकिन बागपत रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम जो रेलवे रोड को जोड़ने के लिए बने लिंक मार्ग पर आवागमन शुरू होने में बाधा बना हुआ है पर ध्यान देकर इसका अतिक्रमण व अवैध निर्माण धराशाही करने और मार्ग खुलवाने के मामले में खामोश क्यों है यह तो वो ही जाने। अभी पिछले दिनों बागपत रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बैठक भी हुई थी उसके बावजूद बिना अनुमति के नर्सिंग होम संचालकों द्वारा नाला पाट लिये जाने और फिर नाले की पटरी पर पक्का अवैध निर्माण कर अवैध नर्सिंग होम चलाने के साथ कई और व्यवसाय शुरू करा दिये गये।

मगर नगर निगम के आम आदमी को जबरदस्ती परेशान करने वाले हमारे इस दल के सदस्यों के द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यों अभी तक नहीं की गई नगर आयुक्त सौरभ गंगवार दे ध्यान। बताते है कि यह भी जांच का विषय है कि नर्सिंग होम के बराबर खुले ब्यूटीपार्लर की दुकान भी डाक्टर प्रदीप बंसल आदि द्वारा दी गई बताई जा रही है। इसकी भी जांच होनी चाहिए कि अगर यह बात सही है तो सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कैसे बेच दी गई दुकान।

Share.

About Author

Leave A Reply