Tuesday, July 8

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साजिद गिरफ्तार, हथियारों की खेप बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जुलाई (प्र)। अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साजिद उर्फ पिस्टल को समर गार्डन की मिनार मस्जिद के पास से लिसाड़ीगेट पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शातिर छह पिस्टल की खेप तस्कर मुनीर और उसके साथियों को सप्लाई देने जा रहा था। लारेंस गिरोह के सदस्यों से लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में भी साजिद हथियारों की सप्लाई कर चुका है। अंतरराज्यीय तस्कर अनिल बंजी गिरोह से भी उसके तार जुड़े हुए पाए गए हैं। साजिद ने किस-किस गिरोह को सप्लाई दी है। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि समर गार्डन का रहने वाला साजिद उर्फ पिस्टल लोहियानगर की कांशीराम कालोनी में रहता है। साजिद 2011 से हथियारों की सप्लाई कर रहा है । सोमवार की रात साजिद हथियारों की खेप लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में जुल्फिकार, शादाब और मुनीर को देने जा रहा था। तभी लिसाड़ीगेट पुलिस और स्वाट टीम ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया । साजिद के कब्जे से पुलिस ने छह विदेशी पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की हैं।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से मनदीप उर्फ पाजी से हथियारों की सप्लाई लेकर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के कई गिरोह को पिस्टल सप्लाई कर रहा था। लारेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों से लेकर अनिल बंजी को भी पिस्टल की सप्लाई दे चुका है। मुनीर, जुल्फिकार और शादाब को सौ से ज्यादा पिस्टल सप्लाई की हैं। साजिद पर 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। नोएडा और गाजियाबाद से मुठभेड़ के बाद जेल गया था। दो बार आरोपित पुलिस पर भी फायर कर चुका है। जवाबी फायरिंग में साजिद के दोनों पैरों में गोली लग चुकी है।

22 हजार में खरीदकर 40 हजार में बेचता था पिस्टल
साजिद मध्य प्रदेश से बस में सवार होकर बैग में छिपाकर पिस्टल लाता था। वहां से 22 हजार का पिस्टल खरीदकर 40 हजार में बेचता था । साजिद ने बताया कि कई गिरोह से पहले ही आर्डर मिलने के बाद ही एमपी से पिस्टल लेकर पहुंचा देता था । फरार पिस्टल तस्कर मनदीप उर्फ पाजी निवासी बुरहानपुर मध्य प्रदेश, मुनीर निवासी 60 फुटा रोड लिसाड़ीगेट, जुल्फिकार और शादाब निवासी खुशहाल नगर लिसाड़ीगेट अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

14 साल में कर चुका 500 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई
साजिद 2011 से हथियारों की सप्लाई कर रहा है। 14 सालों में वह पांच सौ से ज्यादा पिस्टल और तमंचे की सप्लाई दे चुका है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साजिद के तार किस गिरोह से जुड़े हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply