Thursday, November 13

कांवड़ियों ने ही किया वाहनों में कांवड लाने का विरोध, हंगामा-तोड़फोड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जुलाई (प्र)। दौराला क्षेत्र में दून हाईवे पर वलीदपुर गांव के सामने कांवड़ियों ने गुरुवार सुबह जमकर उत्पात मचाया। वाहनों में कांवड़ रखकर ला रहे कांवड़ियों का सड़क पर खड़े अन्य कांवड़ियों ने विरोध किया। वाहन में जा रहे कांवड़ियों से मारपीट और उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत किया और जाम खुलवाया। इसके बाद अन्य कांवड़िये वहां से रवाना हुए।

दौराला थानाक्षेत्र में वलीदपुर गांव के सामने हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर कांवड़िये विश्राम कर रहे थे। इस बीच उनके दोस्तों ने फोन कर सूचना दी कि उनके क्षेत्र के कुछ कांवड़िये वाहनों से कांवड़ और गंगाजल जल्दी लाकर उनको नीचा दिखाने के प्रयास में हैं। तभी दिल्ली से हरिद्वार की और जाने वाली लेन पर आकर कांवड़ियों ने लाठी-डंडों के साथ हंगामा करते हुए ई-रिक्शा व आटो को रुकवा लिया और उसमें सवार कांवड़ियों को नीचे उतार लिया। आटो का शीशा तोड़ दिया और ई रिक्शा चालक की पिटाई भी की। तभी जीप में दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और कांवड़ियों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और कांवड़ियों को वाहनों से उतारकर उन्हें कांवड़ और गंगाजल देकर पैदल रवाना किया। इसके बाद कांवड़िये शांत हुए।

पुलिस ने हंगामे का कारण पूछा तो दिल्ली निवासी कांवड़िया पिंटू ने बताया कि हम लोग 101 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से आ रहे हैं। उनके पास में ही रहने वाले कांवड़िये जल्द जल लेकर दिल्ली पहुंचना चाहते हैं। हम उनको पैदल चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि हंगामे की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। कांवड़ियों को शांत कराया। जिन वाहनों को रोका था, उनको निकाला गया। तोड़फोड़ की घटना हमारे सामने नहीं हुई।

Share.

About Author

Leave A Reply