Thursday, November 13

एमएड-एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड प्रवेश परीक्षा दो व तीन को

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित एमएड, एलएलएम, बीपीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। सत्र 2025-26 में उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा दो व तीन अगस्त को होगी। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी 20 जुलाई से अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में दो अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में एलएलएम की प्रवेश परीक्षा होगी। इसी तरह दो अगस्त को ही दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एमएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं, तीन अगस्त को सुबह 10 बजे से 12 बजे की पाली में एमपीएड और उसी दिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे की पाली में बीपीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। सीसीएसयू की ओर से उक्त पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित पंजीकरण प्रक्रिया के पहले चरण में व्यक्तिगत विवरण अभ्यर्थियों ने पूरे किए थे। दूसरे चरण में शैक्षणिक विवरण व वेटेज को 9,200 अभ्यर्थी ही पूरा भर सके। वहीं तीसरे चरण में फोटो व हस्ताक्षर को 8,640 अभ्यर्थी ही अपलोड कर सके। इन तीन चरणों को पार करते हुए चौथे व अंतिम चरण में कालेज, परीक्षा केंद्र प्रेफरेंस और शुल्क भुगतान 7,764 अभ्यर्थी ही कर सके हैं।

सीसीएसयू ने जारी किए परिणाम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने गुरुवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित बीकाम आनर्स, बीएससी केमिस्ट्री आनर्स, बीएससी होम साइंस, बी-वोक योग साइंस, एमएससी एजी एग्रोनोमी, डेरी साइंस एंड टेक्नोलाजी, एग्रीकल्चरल इकोनोमिक्स, एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री एंड सोइल साइंस, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, होर्टीकल्चर के छठे सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया है। इसके अलावा एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर सीबीसीएस, एमटेक ईसी चतुर्थ सेमेस्टर, एमटेक कंप्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलएम चतुर्थ सेमेस्टर जून-2025 की परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। उक्त पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थी शुक्रवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

यह है पाठ्यक्रमवार पंजीकरण
पाठ्यक्रम आवेदन फार्म सबमिट
एमएड – परिसर व एडेड कालेज 3,024 2,020
एमपीएड 1,275 887
बीपीएड 1,980 1,400
एलएलएम-एलएलबी तीन वर्षीय 4,199 2,642
एलएलएम – एलएलबी पांच वर्षीय 1,015 1,530

Share.

About Author

Leave A Reply