मेरठ 19 जुलाई (प्र)। नवाबगढ़ी गांव के लोगों ने शुक्रवार शाम एक युवक को बच्चा उठाने के शक में पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। युवक पर आठ साल के बच्चे को 10 रुपये देकर उठाने का आरोप था। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा। किसी तरह पुलिस ने आरोपी को भीड़ से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। भीड़ ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। कई थानों की फोर्स के साथ एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे।
नवाबगढ़ी गांव में रजवाहे के पास नई बस्ती में एजाज का परिवार रहता है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे एजाज का आठ साल का पुत्र आहिल घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि इनमें से एक ने आहिल को दस रुपये दिए और अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच बस्ती का एक युवक वहां पहुंच गया। उसे बच्चा उठाने का शक हुआ तो शोर मचा दिया। भीड़ एकत्र हो गई जिसे देख एक युवक तो फरार हो गया। भीड़ ने दूसरे युवक को दबोच लिया। उसे जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की कर दी। किसी तरह युवक को भीड़ से निकालकर पुलिस ने ई-रिक्शा में बैठाया। भीड़ ने रिक्शा पलटने का प्रयास किया। बाद में फोर्स के पहुंचने पर युवक को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर घंटों हंगामा चलता रहा। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। इस बीच भीड़ थाने पहुंच गई और घेराव किया।
पुलिस की लापरवाही पर भड़के लोग
नवाबगढ़ी गांव में तंत्र क्रिया के चलते दो बच्चों की हत्या हो गई। एक का शव मिल गया, दूसरे बच्चे के शव की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व भी गांव में संदिग्ध लोग दिखे थे। ग्रामीण लगातार पुलिस से शिकायत कर रहे हैं, गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को यह घटना हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
आहिल बोला, मुझे उठाकर ले जा रहा था
एजाज के पुत्र आहिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गली में ई-रिक्शा पर बैठा था। इसी बीच एक युवक आया। उसने दूसरे बच्चे का पता पूछा, फिर जेब से 10 रुपये निकालकर उसे दिए। आहिल ने मना किया तो आरोपी ने उसे गोद में उठा लिया। लोगों ने देखा तो आरोपी भागने लगा।
