Thursday, November 13

कांवड़ यात्रा : दिल्ली-दून हाईवे पर यातायात बंद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जुलाई (प्र)। हरिद्वार से मेरठ-मुजफ्फरनगर पहुंचे कांवड़ियों का रेला देखकर शुक्रवार रात 12 बजे से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यातायात बंद कर दिया गया। अभी तक वनवे व्यवस्था लागू थी, एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व रखी गई थी। अब भीड़ बढ़ने के कारण गाजियाबाद से मेरठ की ओर आने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है, हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। देर रात एसएसपी और एसपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए।

मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली देहरादून हाईवे पर शुक्रवार रात से हर तरह के वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली से मेरठ होकर उत्तराखंड जाने वाले वाहनों को गाजीपुर बार्डर से डासना इंटरचेंज होकर हापुड़ और वहां से किठौर भेजा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि शनिवार को भीड़ नहीं बढ़ी तो रविवार को वनवे किया जाएगा। काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट तक दिल्ली जाने वाली तीनों लेनों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। दोनों सीमाओं पर स्थित टोल प्लाजा पर ही बैरिकेडिंग की जाएगी। एक लेन में आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले वाहन जैसे पेट्रोल, दूध, खाद्य पदार्थ और अन्य वाहनों की आवाजाही होगी।

दिल्ली मार्ग पर 12 कटों से निकलेंगे शिवभक्त
सीमापुरी से मेरठ के मोदीनगर क्षेत्र स्थित कादराबाद बार्डर तक 12 चौराहों और तिराहों को चिह्नित किया गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। वाहनों का अधिक दबाव होने पर कांवड़ियों को रोककर वाहनों को दूसरी लाइन में प्रवेश कर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इन 12 चौराहों तिराहों में राज चौपला, गंगनहर टी-प्वाइंट, एएलटी चौराहा, घूकना मोड़, मेरठ तिराहा यूटर्न, न्यू लिंक रोड, हिंडन नदी मेट्रो यूटर्न, मोक्षधाम कनावनी कट और मोहननगर चौराहों से वाहनों को कांवड़ियों के जत्थों को रोककर निकला जाएगा। प्रत्येक चौराहे हरेक 10 मिनट में खोले जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply