Thursday, November 13

यूपी में 23 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 19 जुलाई। बीते कई दिनों से यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. शहरों में जलभराव की स्थिति से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बारिश की वजह से तपती गर्मी से जरूर राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी आशंका है. अगले पांच दिनों (23 जुलाई तक) धूप, उमस और हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और रामपुर जैसे तराई क्षेत्रों में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जुलाई को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. शनिवार को झांसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा और प्रयागराज जैसे जिलों के रहवासियों को सतर्क रहने की अपील की है. आगरा, कानपुर और मथुरा सहित आसपास के अन्य जिलों में भयंकर बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा और मैनपुरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है.

मौसम विभाग ने 19 से 23 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप और उमस के साथ हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर तराई से सटे क्षेत्रों जैसे सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और रामपुर में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे, और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसून सक्रिय है, जिससे बारिश का यह दौर जारी रहेगा.

Share.

About Author

Leave A Reply