मेरठ 21 जुलाई (प्र)। गगन में गूंजता ‘हर-हर महादेव’। कांधे पर गंगाजल …पांवों में आस्था की गति और माथे पर भक्ति की ललकार लिए कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ की धरती पर पहुंच रहे हैं। पूरा वातावरण शिवमय हो चुका है।
आस्था के सैलाब के बीच रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया। यात्रा की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया।
कहा कि इस पवित्र यात्रा को कुछ उपद्रवी झगड़ा करके उसकी रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करना चाहते हैं। इन उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया है। यात्रा के बाद उनके पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान जहां कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, वहीं कांवड़ियों को समझाया भी। कहा कि सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों को अपने बीच में न घुसने दें। कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से जो खिलवाड़ करता है, तो खुद कानून हाथ में न लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से लाखों शिवभक्त हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर भगवान शिव के मंदिरों, जैसे बाबा औघड़नाथ मंदिर, पुरा महादेव मंदिर और दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने इस यात्रा में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की समान भागीदारी को सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बताया।
सरकार ने की सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए सरकार, प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं ने व्यापक व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और न ही यातायात या सुरक्षा से जुड़ी कोई समस्या हो, इसके लिए पूरा प्रशासन मुस्तैद है। जगह-जगह पंडाल और स्वागत शिविर लगाए गए हैं। पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने शिवभक्तों से यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और किसी भी सड़क, चौराहे या सार्वजनिक स्थल को गंदा न करने का आग्रह किया।
पुरा महादेव और शिवचौक का हवाई सर्वेक्षण
मेरठ से पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पहुंचा। मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से ही दो बार मंदिर की परिक्रमा की व्यव्स्थाओं का जायजा लिया। मेरठ के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉटर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए मुजफ्फरनगर के शिव चौक पहुंचा। उन्होंने कांवड़ियों की आवाजाही, सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं को देखा।
ऑपरेशन सिंदूर कांवड़ को किया सैल्यूट
मुख्यमंत्री जिस समय कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर रहे थे, उसी समय वहां से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित कांवड़ गुजरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कांवड़ ला रहे शिवभक्तों पर गुलाब के फूलों की बारिश की। सभी ने ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित कांवड़ को सेल्यूट किया और शिवभक्तों का उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले ऐसी पवित्र यात्राओं को प्रोत्साहन नहीं मिलता था, बल्कि उन्हें बाधित किया जाता था। उन्होंने कहा कि आज जब श्रद्धा को सम्मान देने वाली सरकार है तो हर शिवभक्त का भी कर्तव्य बनता है कि वह इस परंपरा को शांति और गरिमा के साथ आगे बढ़ाए। अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी को उपद्रवियों की जानकारी मिले तो वह स्वयं कानून हाथ में लेने के बजाय प्रशासन को सूचना दे। इस यात्रा को किसी भी प्रकार की हिंसा या अव्यवस्था से दूर रखना सबकी जिम्मेदारी है।
