Thursday, November 21

सेंट मेरीज एकेडमी में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के पंजीकरण 19 से

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 अक्टूबर (प्र)। सेंट मेरीज प्रोस्पेक्टस के लिए 2,000 रुपये शुल्क एकेडमी में सत्र 2024- 25 के लिए कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण 19 अक्टूबर को शुरू होंगे। इच्छुक अभिभावक स्कूल की वेबसाइट www.stmarysmeerut.com पर पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण 18 अक्टूबर को रात 12 बजे के बाद यानी 19 अक्टूबर की तिथि से शुरू होकर 21 अक्टूबर को रात 12 बजे तक चलेंगे। पंजीकरण फार्म आनलाइन जमा करने हैं। पंजीकरण के बाद अभिभावक की ई-मेल आइडी पर फार्म और कागजातों की सूची भेज जमा करने की तिथि व समय भी बताया जाएगा। पंजीकरण फार्म जमा करने के दिन साक्षात्कार की तिथि व समय बताई जाएगी, जिसमें बच्चे के साथ माता पिता दोनों का आना अनिवार्य होगा। नर्सरी में तीन वर्ष हो बच्चे की आयु कक्षा नर्सरी में प्रवेश के लिए चालक या बालिका का जन्म एक अक्टूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच होना चाहिए। इसी तरह कक्षा एलकेजी के लिए एक अक्टूबर 2019 से 30 सितंबर 2020 और यूकेजी के लिए बच्चे का जन्म एक अक्टूबर 2018 से लेकर 30 सितंबर 2019 के बीच होना चाहिए। बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र जन्म के तीन महीने के भीतर बना हो। नगर निगम से जारी जन्म प्रमाण पत्र पर बच्चे के साथ ही माता-पिता का नाम भी होना चाहिए।

अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र : स्कूल प्रबंधन ने पहली बार पंजीकरण फार्म के साथ ही अभिभावकों से शपथ पत्र भी लिए जाएंगे। इसमें अभिभावक बताएंगे कि उन्होंने कोई गलत जानकारी पंजीकरण फार्म में नहीं दी है। किसी कर्मचारी, बाहरी व्यक्ति या अधिकारियों से कोई सिफारिश नहीं लगवाई है। प्रवेश के लिए स्कूल प्रबंधन पर किसी भी तरह से दबाव बनाने की स्थिति में स्कूल प्रबंधन प्रवेश से डिबार कर सकता है और प्रबंधन का निर्णय अभिभावकों को मान्य होगा।

पंजीकरण में लगेंगे यह कागजात
• बच्चे के नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र की प्रति।
• बच्चे के नाम सहित रूबेला वैक्सीनेशन कार्ड की प्रति ।
• पंजीकृत चिकित्सक का फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट।
• बच्चे के वैक्सीनेशन कार्ड की प्रति ।
• अभिभावक के कोविड वैक्सीनेशन के प्रमाण या कार्ड की प्रति।
• पहचान व स्थानीय पते के लिए डोमिसाइल या वोटर आइडी या बिजली बिल या फोन बिल या पानी बिल आदि या अभिभावको का आधार कार्ड
• सिबलिंग प्वाइंट के लिए स्कूल में पढ़ रहे बड़े बच्चे के रिपोर्ट कार्ड की प्रति ।
• एल्युमनी प्वाइंट के लिए अभिभावको के पास सर्टिफिकेट और एक्समा मेंबरशिप नंबर।
• जाति प्रमाण पत्र पर भी बच्चे के नाम साथ उनकी प्रति

Share.

About Author

Leave A Reply