मेरठ 22 जुलाई (प्र)। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ की टीम द्वारा कावड़ चिकित्सा शिविरों एवं भंडारों में जाकर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया गया। उनके कार्यक्रमों की सराहना की तथा सेवा में सहयोग प्रदान किया।
शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना के नेतृत्व में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत श्री सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व जीएम श्री बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन सुभाष चंद्र, डॉक्टर अशोक चौधरी आदि ने मिलकर कावड़ियों के लिए आयोजित भंडारों एवं चिकित्सा शिविरों में जाकर सक्रिय सहभागिता की।
सर्वप्रथम नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे एवं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व विधायक संगीत सोम, चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना, एवं पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया* ।
उसके बाद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान की टीम ने शिव दुर्गा मंदिर कावड़ सेवा समिति अंसल कोर्टयार्ड द्वारा आयोजित शिविर में कबाड़ियों की सेवा की तथा अंत में खालसा हेल्थ फाऊंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिव भक्तों को दवाई प्रदान करने में सहयोग दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत श्री सरबजीत सिंह कपूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिव भक्तों के लिए भंडारों और चिकित्सा शिविरों का आयोजन सराहनीय कार्य है। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं। चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि चिकित्सा शिविरों में शिव भक्तों की जो सेवा की जा रही है, उससे उन्हें बहुत आराम मिल रहा है। वास्तव में शिव भक्तों की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा है डॉक्टर अशोक चौधरी ने कहा की कावड़ यात्रा में भोलों की सेवा करके जीवन तृप्त होता है* पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान ने कहा कावड़ियों की सेवा से भोला प्रसन्न होता है।
इन अवसरों पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना, जीएम बृजपाल सिंह चौहान तथा डॉक्टर अशोक चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनकर सम्मानित किया गया*।
आज के कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से नीलकंठ इंस्टीट्यूट की टीम डॉक्टर पंकज चौधरी, डॉक्टर डीसी शर्मा, सुभाष कश्यप, इंस्पेक्टर तेज सिंह नागर, हरप्रीत सिंह मान राष्ट्रीय अध्यक्ष खालसा हेल्थ फाउंडेशन, गुरमीत सिंह साहनी के कार्यों की शोध संस्थान द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।
आज के इन अवसरों पर योगेश यादव, विक्रांत यादव, कपिल, दीपक, अविनाश रोहिल्ला, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, शेखर आदि के साथ बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।
