अलीगढ़ 25 जुलाई। जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में भरेती गांव में नाली के खुदाई के दौरान सोने जैसी पीली धातु के 26 सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर उर्दू और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. सोने के सिक्के की खबर जंगल में आग की तरह फैली और लोगों का वहां जमावड़ा लग गया. मामला इतना चर्चित हो गया कि गुरुवार रात 10 बजे मौके पर पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी. फिलहाल, अलीगढ़ में नाली खुदाई में खजाना मिलने की चर्चा जोरों पर है.
स्थानीय निवासी चमन ने बताया कि उनके इलाके में नालियों का पानी प्लॉट में भर रहा था. इससे निजात पाने के लिए 5-6 घरों से चंदा इकट्ठा कर पाइपलाइन डलवाने का काम शुरू कराया गया. खुदाई के दौरान मिट्टी निकालते वक्त अचानक पीली धातु के सिक्के दिखाई दिए, जिन पर उर्दू, फारसी में कुछ लिखा हुआ था. चमन ने बताया कि उन्हें शुरुआत में 11 सिक्के मिले.
जैसे ही गांव के प्रधान को इसकी जानकारी मिली, वो भी मौके पर पहुंच गए. गांव के प्रधान ने चमन से कहा कि अब बहुत चर्चा हो रही है, जो भी तुम्हारे पास है, दे दो तो बच जाओगे. इसके बाद चमन ने 11 सिक्के प्रधान को सौंप दिए. बाद में यह सिक्के पुलिस थाने में जमा कराए गए. इस बीच गांव के प्रधान पुत्र सतीश राजपूत ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे.
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि अभी और भी सिक्के खुदाई करने वालों के पास हो सकते हैं. इसके बाद फिर से पूछताछ शुरू की गई तो 15 सिक्के और भी बरामद हुए. कुल मिलाकर अब तक 26 सिक्कों की बरामदगी हो चुकी है.
गांव में चर्चा है, कि यह सिक्के किसी प्राचीन काल की धरोहर हो सकते हैं. सिक्कों के आकार छोटे हैं और इन पर उर्दू, फारसी लिपि में कुछ लिखा गया है. इससे इनके ऐतिहासिक महत्व की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, खुदाई रोक दी गई है और पुलिस ने पूरे इलाके को निगरानी में ले लिया है.
जिला प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं. पुरातत्व विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि ये सिक्के संग्रहालय में रखे जाएंगे या किसी अन्य कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की निगरानी जारी रहेगी.
