Monday, August 11

अब हर रोज रात 9 बजे अखिलेश का यू टूयब चैनल बताएगा जमीनी राजनीतिक हलचल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 05 अगस्त। यूपी में अगले साल पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा चुनाव हैं। समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। सपा अपनी राजनीतिक गतिविधियों और नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा ले रही है। पार्टी ने सपा टीवी नाम से अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इस पर हर रात 9 बजे अखिलेश यादव के दिन भर के महत्‍वपूर्ण बयान और निर्देश दिखाए जाएंगे। इस बुलेटिन को एंकर नावेद सिद्दीकी प्रस्‍तुत करेंगे।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस चैनल का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। इस नए डिजिटल पहल का उद्देश्य पार्टी की हर नीति और जन सरोकार से जुड़ी बातों को जनता तक पहुंचाना है। सपा टीवी के लॉन्च होने से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि इस चैनल के माध्यम से पार्टी की विचारधारा और नीतियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।

यह चैनल समाजवादी पार्टी को डिजिटल रूप से और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी का मानना है कि आज के दौर में सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग जनता तक पहुंचने का सबसे प्रभावी तरीका है। सपा टीवी के माध्यम से पार्टी युवाओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेगी।

समाजवादी पार्टी ने इस पहल के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि पार्टी की हर नीति, जन सरोकार से जुड़ी बातें और जमीनी स्तर की राजनीतिक हलचल को जनता तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जाए. यह चैनल पार्टी और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा.” इस यूट्यूब चैनल के जरिए सपा न केवल अपनी उपलब्धियों को उजागर करेगी, बल्कि आम लोगों के मुद्दों को भी प्रभावी ढंग से उठाने का प्रयास करेगी.

‘समाजवादी पार्टी टीवी’ यूट्यूब चैनल को जनता आसानी से देख सकती है. चैनल का आधिकारिक लिंक है: https://youtube.com/@samajwadipartytv?si=Vk7EHMFpdThJCAZA. पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे चैनल को सब्सक्राइब करें और नियमित रूप से बुलेटिन देखकर पार्टी की गतिविधियों से जुड़े रहें.

Share.

About Author

Leave A Reply