Thursday, November 13

मंडलायुक्त के दरबार पहुंचा गलत डिजाइन मामला, व्यापारियों ने किया गढ़ रोड पर बने 18 फीट चौड़े डिवाइडर का पुरजोर विरोध

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 अगस्त (प्र)। गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक सीएम ग्रिड योजना में हो रहे सड़क निर्माण में गलत डिजाइन व घटिया सामग्री लगाने का मामला शुक्रवार को मंडलायुक्त के दरबार पहुंचा। संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त से शिकायत की। उन्होंने 18 फीट चौड़ा डिवाइडर बनाने का विरोध किया। उन्होंने सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी को बंद कराने और डिवाइडर की चौड़ाई कम कराकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की।

संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल विपुल सिंघल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त से मिला। उन्हें बताया गया कि गांधी आश्रम चौराहा से तेजगढ़ी चौराहे तक सीएम ग्रिड में सड़क निर्माण खराब गुणवत्ता से किया जा रहा है। त्रुटिपूर्ण डिजाइन के कारण स्थानीय व्यापारियों व जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर मेट्रो के संचालन का कोई प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत नहीं है, डीपी आर भी नहीं बनी, लेकिन फिरभी 18 फीट चौड़ा डिवाइडर बनाया जा रहा है जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई। ऐसे में वहां जाम की गंभीर समस्या बनी रहेगी। व्यापारियों के सामने पार्किंग की सुविधा समाप्त हो जाएगी। जिससे उनका कारोबार प्रभावित होगा। 18 फीट चौड़े डिवाइडर पर सिर्फ अतिक्रमण और गंदगी होगी। सड़क के नीचे पानी व गेल गैस की पाइप लाइन है। आगे कनेक्शन देने के लिए बार बार सड़क को खोदना पड़ेगा जिससे सड़क की 20 साल की गारंटी का उद्देश्य खत्म हो जाएगा।

स्टॉम वाटर पाइपलाइन के नीचे पीसीसी नहीं डाली गई जिससे पाइप लाइन धंस सकती है और जल निकासी बाधित होगी। ठेकेदार द्वारा दो बार सड़क की खुदाई की गई, लेकिन अभी तक बिजली के तारों को अंडरग्राउंड नहीं किया गया। बार-बार सड़क की खुदाई से व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने मांग की कि डिवाइडर को मात्र दो फीट चौड़ा किया जाए। डिवाइडर बनाने से पूर्व सड़क का निर्माण किया जाए। फुटपाथ का निर्माण सड़क के समतल रखा जाए। गुणवत्ता नियंत्रण के लिए तकनीकि विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण कराया जाए।

मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने नगरायुक्त सौरभ गंगवार को व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए । व्यापारियों को नगरायुक्त के पास भेजा। उन्होंने नगरायुक्त को समस्याओं से अवगत कराया नगरायुक्त ने व्यापारियों के साथ मौका मुआयना करके उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में विपुल सिंघल, महामंत्री मदन लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, पंकज जौली, राजेन्द्र सिंह, विकास मित्तल, नवीन अग्रवाल, धर्मपाल, बिजेन्द्र गर्ग, शुभम शर्मा, शोभित गोयल, आजय बजाज, अमित कुमार, राजीव गुप्ता, अशोक कुमार मित्तल, अजय मित्तल आदि शामिल रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply