Monday, August 11

छह महीने पहले 150 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज धंसा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

अयोध्या 09 अगस्त। लखनऊ हाईवे पर सहादतगंज बाईपास तिराहे पर 150 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज धंस गया। इस कारण यातायात रोकना पड़ा। इसका निर्माण छह माह पहले हुआ था। इतनी जल्दी ओवरब्रिज धंसने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया। इसकी बाउंड्री पर भी दरारें साफ दिखाई दे रही हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्थानीय इकाई को शुक्रवार सुबह पुल की सड़क धंसने की जानकारी हुई। तुरंत अधिकारी व इंजीनियर मौके पर पहुंचे और पुल पर आवागमन बंद कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी कम अवधि में किसी बड़े ढांचे का धंसना गंभीर लापरवाही का संकेत है। उनका आरोप है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री और तकनीक का इस्तेमाल किया गया होगा, तभी बरसात के कुछ दिनों में ही इसकी स्थिति इतनी खराब हो गई।

एनएचएआई के इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने बताया कि पानी के जमाव (वॉटर लागिंग) के कारण यह समस्या हुई है। लगातार बारिश से हाईवे के किनारों और पुल के बीच पानी भर गया, जिससे मिट्टी धंसक गई और सड़क की सतह नीचे बैठ गई। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज की मरम्मत तुरंत शुरू कर दी गई है और अगले दो दिनों में यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

वहीं, एनएचएआई के जूनियर इंजीनियर उपेंद्र सिंह का भी कहना है कि तकनीकी जांच के बाद पाया गया कि पानी की निकासी का पर्याप्त प्रबंध न होने से यह स्थिति बनी। अब सुधार कार्य के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसा न हो।

घटना के बाद हाईवे के इस हिस्से पर यातायात आंशिक रूप से रोक दिया गया है। फिलहाल छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जा रहा है, जबकि भारी वाहनों को पहले से लागू डायवर्जन के तहत अन्य मार्गों पर भेजा जा रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply