मेरठ 11 अगस्त (प्र)। पांडवनगर में पीजी में रहने वाली संविदा शिक्षिका नईमा के आत्महत्या करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार को आरोपी प्रेमी तारिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगी है।
शिक्षिका नईमा मूल रूप से बागपत के कस्बा बड़ीत की निवासी थीं। वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय में संविदा शिक्षिका थीं तीन साल वह पांडव नगर में पीजी में रह रही थीं। आठ अगस्त की सुबह कमरे में पंखे पर दुपट्टे से उनका शव लटका मिला था। शिक्षिका ने प्रेमी तारिक और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमी तारिक और उनके परिजनों को ठहराया था।
पुलिस तभी से प्रेमी तारिक की तलाश में थी। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि रविवार को पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तारिक बलिया का निवासी है वह वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहा था।
चार वर्ष से थी नईमा और तारिक में दोस्ती सीओ अभिषेक तिवारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी प्रेमी तारिक ने बताया कि वह मूलरूप से जिला बलिया का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ काफी समय से गुरुग्राम में रह रहा है। उसकी मुलाकात चार वर्ष पहले नईमा से एक शादी समारोह में हुई थी। कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों ने शादी करने की बात कही थी। आरोपी के अनुसार शिक्षिका लगातार शादी के लिए कह रही थी मगर वह अभी शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। सीओ बताया कि पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगी है।
पिता ने दर्ज कराया था केस
बागपत में बड़ौत के बड़का रोड स्थित पठानकोट मोहल्ला निवासी नईमा के पिता नौशाद ने आठ अगस्त को सिविल लाइन थाने पर केस दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि उनकी बेटी नईगा ने सीसीएसयू से मनोविज्ञान की पढ़ाई की थी। पढ़ाई के बाद एक वर्ष पहले वह संविदा शिक्षिका पर नियुक्त हो गई थी। पिता ने बेटी के प्रेमी तारिक के अलावा उसकी मां, पिता, भाई और बहन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिक्षिका के कमरे से भी इसी से संबंधित सुसाइड नोट बरामद हुआ था।