Tuesday, August 12

मुज़फ्फरनगर में SHO के ड्राइवर पर रिश्वत का आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुज़फ्फरनगर 12 अगस्त। थाना तितावी क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी एक युवक ने SHO के ड्राइवर पर 5000 की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित कपिल चौधरी ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी देहात से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उसके पास रिश्वत देने के सबूत भी मौजूद हैं।

कपिल चौधरी ने बताया कि थाना तितावी में तैनात प्रभारी के ड्राइवर संजय कसाना ने उनसे एक जमीन से जुड़ा काम करवाने के नाम पर पहले भी पैसे लिए थे, लेकिन न तो काम हुआ और अब फिर से पैसे मांग रहे हैं। पीड़ित के अनुसार, ड्राइवर ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो किसी झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
कपिल ने बताया कि उसने पहले 4500 रुपये गौरव राणा नाम के व्यक्ति के खाते में जमा कराए थे, जो कथित रूप से संजय कसाना का करीबी बताया जा रहा है। इसके बाद आरोपी ने कहा कि 2500-2500 हम दोनों को मिलने चाहिए, इसलिए 500 और भेज दो। इस तरह कुल 5000 की राशि वसूली गई, लेकिन वादा किया गया काम नहीं हुआ।
पीड़ित का कहना है कि वह पिछले कई महीनों से इस पुलिसकर्मी की मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है और अब उसे अपनी सुरक्षा को लेकर भी डर है। कपिल ने एसपी देहात से गुहार लगाई है कि आरोपी ड्राइवर की जांच कराई जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मामले में एसपी देहात ने पीड़ित को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और अगर आरोपी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply