मेरठ 12 अगस्त (प्र)। सितंबर माह में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का स्थापना समारोह पूर्व की भांति मनाने हेतु आज एसएमए की एक बैठक पूर्व सूचना अधिकारी नईम अहमद की अध्यक्षता एवं एसएमए के नगर महामंत्री प्रदीप जैन दीप के संचालन में संपन्न हुई। कचहरी स्थित बंसत रेस्टोरेंट के सभागार में संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई संस्थापक महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई संरक्षक चौ0 यशपाल सिंह तिलक पुस्तकालय व वाचनालय सचिव पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल जानेमाने साहित्यकार सुधाकर आशावादी एडवोकेट एसएमए के महानगर अध्यक्ष प्रशांत कौशिक रेडक्रास सोसायटी के पूर्व वाईस चेयरमैन डा0 गलेन्द्र शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सरबजीत सिंह कपूर पवन बंसल पत्रकार प्रेम कुमार एसएमए की जिला ईकाई के मंत्री शक्तिराज एडवोकेट व्यापारी नेता संजय कुमार सिंघल लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट प्रदीप जैन संपादक पत्रकार नरेश दत्ता आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम की तिथि 1 से 15 सितंबर के बीच कभी भी रखी जाए। स्थापना समारोह के लिए स्थान समय सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सहसंयोजक प्रदीप जैन दीप नरेश दत्ता व प्रशांत कौशिक आपस में तय करेंगे। संभव हो तो स्थापना समारोह में जिला महिला जिला युवा व जिले एवं महानगर की एसएमए की मैन कमेटियां भी बनाकर उनके अध्यक्ष और महामंत्रियों की घोषणा की जाए के अतिरिक्त किस किस को अतिथि बुलाना है इस पर चर्चा हुई और तय हुआ कि चौ0 यशपाल सिंह व अंकित बिश्नोई आदि के सहयोग से समारोह संयोजक सुरेन्द्र शर्मा तय करेंगे।
आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय अनुशासन कार्यकारिणी के सदस्य डा0 एमके बंसल अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य और वर्तमान में कई सरकारी कमेटियों के सदस्य अंकित चौधरी आदि ने भी आयोजन के लिए तय हुई बातों के प्रति समर्थन जताते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री संपादक पत्रकार अंकित बिश्नोई ने सभी उपस्थितों को जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए यह आशा व्यक्त की कि स्थापना समारोह में बैठक में उपस्थित सदस्यों के अतिरिक्त एसएमए के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

