Thursday, November 13

मूटा में पहली बार बने दो अध्यक्ष, विजय राठी और सचिन गुप्ता को मिले 240-240 वोट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) के प्रतिष्ठित चुनाव में बृहस्पतिवार को इतिहास रचा गया, जब अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। मेरठ कॉलेज के प्रो. सचिन कुमार शर्मा और चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कॉलेज माछरा के डॉ. विजय राठी को बराबर 240-240 मत मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. रक्षपाल सिंह की अगुवाई में दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। तीन पैनल्स और निर्दलीय समेत 11 पदों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में थे।

मेरठ कॉलेज में मतदान के लिए छह बूथ बनाए गए थे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया। कुल 1079 मतदाताओं में से 970 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 89.9% रहा।

अध्यक्ष पद पर प्रो. सचिन कुमार शर्मा और डॉ. विजय राठी को बराबर 240 वोट मिलने पर पुनर्मतगणना की मांग उठी। इसके बाद पर्ची डालकर फैसला करने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन दोनों उम्मीदवारों की लिखित सहमति के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लगभग दो घंटे की चर्चा के बाद दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया।

महामंत्री पद पर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के उम्मीदवार एसएसवी कॉलेज हापुड़ के डॉ. राहुल उज्ज्वल ने 494 वोट हासिल कर दूसरी बार जीत दर्ज की। उन्होंने मेरठ कॉलेज के डॉ. कौशल प्रताप सिंह (271 वोट) को हराया। वहीं, गरिमा पुंडीर को मात्र 17 वोट मिले।

कोषाध्यक्ष पद पर अमर सिंह कॉलेज लखावटी के डॉ. राजपाल सिंह ने 373 वोटों के साथ रोहताश (355 वोट) को हराकर जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर अर्चना सिंह (518 वोट), जयंत तेवतिया (399 वोट) और पीयूष त्रिपाठी (370 वोट) विजयी रहे। संयुक्त मंत्री पद पर अंजना चेतन (384 वोट), कम्मोद कुमार (398 वोट) और विलियम (361 वोट) ने जीत दर्ज की। फुपुक्टा प्रतिनिधि के दो पदों पर डॉ. योगेंद्र विकल (503 वोट) और प्रो. क्रांति बोध (465 वोट) विजयी हुए।

अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। अजेंद्र शर्मा को 214 वोट, भूपेंद्र सिंह को 169 वोट और सुशील कुमार को 93 वोट मिले। मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और सभी विजेताओं को बधाई दी गई।

Share.

About Author

Leave A Reply