
मेरठ 15 अगस्त (प्र)। उत्तरी भारत के प्रमुख पुस्तकालय व वाचनालय में शुमार घंटाघर टाउन हाल स्थित तिलक पुस्तकालय व वाचनालय में आज प्रातः 10 बजे इसके अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन गजेन्द्र सिंह धामा द्वारा सचिव चौ0 यशपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रवि कुमार बिश्नोई कोषाध्यक्ष एसके मांगलिक वरिष्ठ शिक्षाविद् डा0 कर्मेन्द्र सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नरेन्द्र सिंह मलिक एडवोकेट कार्यकारिणी सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य अंकित बिश्नोई पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा शक्ति सिंह एडवोकेट राजीव शर्मा एडवोकेट एनके मांगलिक ललित अग्रवाल बदर महमूद शुऐब आलम जुबैरी एडवोकेट अरूण कुमार शर्मा मनोज कुमार पवन कुमार सतपाल गौतम आदि की मौजूदगी में भारत माता की जयजयकारों के बीच ध्वजारोहण कर जनगणमन के बाद ध्वज को सलामी दी गई। तद्पश्चात सभाकक्ष में मौजूद लोगों को 79वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए शहीदों के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर चौ0 यशपाल सिंह व एके मांगलिक तथा संपादक पत्रकार रवि कुमार ने भी अपने विचार रखे।
नरेन्द्र मलिक डा0 कर्मेन्द्र सिंह सुरेन्द्र शर्मा का हुआ सम्मान व स्वागत
इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन नरेन्द्र मलिक एडवोकेट तथा शिक्षाविद् डा0 कर्मेन्द्र सिंह को पुस्तकालय व वाचनालय का उपाध्यक्ष तथा पूर्व उपनिदेशक सूचना रालोद के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सचिव सुरेन्द्र शर्मा एलएलबी को पुस्तकालय का मानक सदस्य बनाये जाने पर इन तीनों का उपस्थितों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
रामकृष्ण मिशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक का गजेन्द्र सिंह धामा ने किया विमोचन
ध्वजारोहण कार्य उपरांत समाजसेवक मनोज प्रजापति द्वारा जितेन्द्र अग्रवाल निदेशक सेफ फूड अभियान के द्वारा संपादित रामकृष्ण मिशन द्वारा प्रकाशित जीना सिखो सफलता के सूत्र नामक पुस्तक का तालियों की गड़गडाहट के बीच विमोचन किया गया। सभी कार्यक्रमों में पुस्तकालय के प्रमोद कुमार एवं अभय सिंह का विशेष और सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में गजेन्द्र सिंह धामा ने कहा कि सभी लोग मिलकर पुस्तकालय की प्रगति और इसकी गौरवमयी गरिमा तथा मान सम्मान को कायम रखने हेतु कार्य करें।
आयोजन का सफल संचालन सचिव चौ0 यशपाल सिंह द्वारा किया गया। तथा पुस्तकालय के उपाध्यक्ष डा0 कर्मेन्द्र सिंह और एके मांगलिक ने राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण कविताऐं सुनाकर खूब तालियां बटोरी। युवा अधिवक्ता सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह एडवोकेट संपादक पत्रकार अंकित बिश्नोई आदि ने भी अपने विचार इस मौके पर रखें।
देहदान की अपील
पुस्तकालय व वाचनालय के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ने कन्यादान नेत्रदान जल दान अन्न दान की तरह देहदान अंगदान का आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी को नशे जैसी लत को छोड़ने पानी पेट्रोल बिजली बचाने के लिए भी आगे बढ़कर काम करना होगा।
