Thursday, November 13

स्वतंत्रता दिवस पर चारो तरफ बज रहे थे देश भक्ति से परिपूर्ण तराने, झंड़ा रोहण और तिरंगा यात्रा शहर में आ रही थी नजर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस हमेशा ही देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण माहौल में मनाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष सरकार और सत्ताधारी पार्टी भाजपा के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्राओं से जो गांव देहातों में देशभक्ति का माहौल बना उसके चलते यह पर्व अभूतपूर्व तरीके से शहीदों को याद और सेना के जवानों की वीरता के गुणगान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को याद कर मनाया गया। जिसके तहत आज सुबह से ही गांव देहातों और शहर के गली मौहल्लों में यात्राऐं विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जा रही थी तो प्रशासन आदि ने भी प्रभात फेरियों आदि का आयोजन किया। नगर निगम से तिरंगा यात्रा निकली जिसमें पार्षद राजीव काले आदि के साथ तमाम लोग मौजूद रहे। जगह जगह झंड़ा रोहण हो रहे थे और बज रहे थे राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण तराने। शहर के मौहल्लों और नव विकसित कालोनियों के घरों पर राष्ट्रीय झंड़े शान से फहरा रहे थे। बड़े से लेकर बच्चों तक तिरंगा कलर के गुब्बारों व राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जयजयकार करते दिखाई दे रहे थे। व्यापार संघों बाजार एसोसिएशनों स्कूलों सहित धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। सरकारी कार्यालयों पर प्रातः 8 बजे हुए ध्वजारोहण में भारी तादाद में उपस्थितों के बीच प्रमुख अधिकारियों ने ध्वज फहराये। कुल मिलाकर नागरिकों के जोश और उमंग को देखकर यह लगता था जैसे कल ही हम स्वतंत्र हुए हो। कुछ लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम छोटे बड़े मंत्रियों के द्वारा शुरू तिरंगा अभियान में सबका उत्साह बढ़ाने में योगदान किया।

Share.

About Author

Leave A Reply