Friday, August 29

दिल्ली से खाटूश्याम-सालासर बालाजी के लिए हेली सेवा शुरुआत, VIP दर्शन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 23 अगस्त। हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली स्यंदन एविएशन ने शनिवार को दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम और चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी के लिए दैनिक उड़ान शुरू की। स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने इस मौके पर ‘न्यूज़ एजेंसी’ को बताया कि कंपनी देश के पूरे एविएशन इको सिस्टम में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है। उसका फोकस हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रा पर है – ऐसे स्थलों की यात्रा जो सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसी साल मथुरा-वृंदावन के लिए भी सेवा शुरू की जायेगी।

रोहिणी-खाटू श्याम जी-सालासर बालाजी-रोहिणी का किराया 95 हजार रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। लोग छह घंटे में दर्शन करके उसी दिन वापस भी आ सकते हैं। पूरी यात्रा की दूरी करीब 700 किलोमीटर है। इसमें हेलीकॉप्टर के किराये के साथ दोनों मंदिरों तक परिवहन सेवा, मंदिर में वीआईपी दर्शन, प्रसाद और खाटू श्याम में आराम की व्यवस्था शामिल है। हेलीकॉप्टर सुबह 9.30 बजे रोहिणी हेलीपोर्ट से उड़ान भरेगा और अपराह्न 2.30 बजे वापस आ जायेगा।

पहली उड़ान में जाने-माने कवि एवं पूर्व राजनेता कुमार विश्वास पहले यात्री बने। श्री सहाय ने बताया कि स्यंदन एविशन चारधाम यात्रा पहले ही शुरू कर चुकी है। आज खाटू श्याम और सालासर बालाजी के लिए सेवा शुरू की गयी है। अगली सेवा मथुरा और वृंदावन के लिए होगी। उन्होंने बताया कि मथुरा और वृंदावन के लिए “योजना काफी आगे तक पहुंच चुकी है और …यह जल्द शुरू होगी”। उन्होंने बताया कि लॉजिस्टिक्स को लेकर कुछ काम बाकी है और इसके लिए लोगों को अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जयपुर-मेहंदीपुर बालाजी मार्ग पर सेवा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह भी पाइपलाइन में है। सभी हितधारकों से बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। यदि सब ठीक रहा तो हम इस मार्ग पर भी जल्द सेवा शुरू कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी देश में एकीकृत हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी। ऐसे प्रयास पहले भी किये गये हैं, लेकिन वे सफल नहीं रहे हैं क्योंकि यह काफी चुनौतीपूर्ण परियोजना हैं जिसमें काफी चीजों में समन्वय स्थापित करने की जरूरत होती है।

साथ ही सरकारी संगठनों के साथ बहुत नजदीकी साझेदारी की भी आवश्यकता होती है, न सिर्फ सरकारी विभागों के साथ बल्कि सरकार का सहयोग करने वाले संगठनों के साथ भी। पहले कंपनी एक पायलट परियोजना शुरू करेगी। कुछ साझेदारियां की जानी हैं जिनके पूरा होने पर इसकी घोषणा कर दी जायेगी।

इसके अलावा खाटूश्यामजी पहुंचने पर यात्रियों को होटल में फ्रेश-अप की सुविधा मिलेगी, जो ट्विन-शेयरिंग आधार पर होगी. अलग कमरे की मांग पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके साथ ही स्वादिष्ट शाकाहारी लंच की व्यवस्था भी पैकेज में शामिल है. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दोनों मंदिरों से जुड़ी सांस्कृतिक और धार्मिक जानकारी भी दी जाएगी.

इस विशेष हेलीकॉप्टर यात्रा का समय लगभग 6 घंटे तय किया गया है. सुबह 9:30 बजे रोहिणी हेलीपोर्ट से उड़ान भरकर यात्रा की शुरुआत होगी. इसके बाद श्रद्धालु 10:45 से 11:20 बजे तक खाटूश्यामजी पहुंचकर होटल में फ्रेश-अप की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके तुरंत बाद 11:20 बजे बाबा खाटूश्यामजी मंदिर में वीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे.

दर्शन के बाद श्रद्धालु 12:20 बजे सालासर बालाजी के लिए रवाना होंगे और लगभग 1:00 बजे मंदिर पहुंचकर सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे. दर्शन के पश्चात 2:00 बजे सभी श्रद्धालुओं के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रहेगी. भोजन समाप्त होते ही 2:30 बजे हेलीकॉप्टर वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और इस प्रकार 6 घंटे की यह लग्जरी तीर्थ यात्रा पूरी हो जाएगी.

Share.

About Author

Leave A Reply