Friday, August 29

दावतों का दौर शुरू, मतदाताओं से तालमेल बैठाने के लिए सक्रिय हुए दोनों ग्रुप, एलेक्जेंडर क्लब के चुनाव में दोनो पैनल कर रहे है जीत का दावा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अगस्त (प्र)। शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों की देश में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाले एलेक्जेंडर एथेलेटिक्स क्लब की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है तथा चुनाव अधिकारी देशवाल सपन सोढ़ी द्वारा घोषित किये गये कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर को शाम 4 बजे सदस्यों की सूची का होगा प्रकाशन सदस्यों के नाम पर आपत्ति 2 सितंबर को 10 से 12 बजे तक अंतिम सूची का प्रकाशन इसी दिन शाम 6 बजे नामांकन 4 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच इसी दिन शाम 5 से 7 बजे तक पांच सितंबर को 5 से 6 बजे तक नाम वापसी और इसी दिन शाम 7.30 बजे उम्मीदवारों की सूची और 14 सितंबर को अगर जरूरी हुआ तो होगा मतदान।

कार्यक्रम घोषित हो जाने के उपरांत शुरू हुई मतदाताओं को आर्कषित करने की मुहिम के तहत परिवर्तन परिवार ने एलेक्जेंडर में अपने सर्मथकों को बुलाकर रणनीति तैयार की तो दूसरी ओर अमित संगल राकेश जैन गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी और विपिन अग्रवाल ग्रुप ने परतापुर बाईपास स्थित रेगिस रिसोर्ट में बैठक हुई। दोनों में ही सर्मथकों व मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर थी और क्योंकि कुछ लोग दोनों तरफ पहुंचे थे इसलिए कौन किसे वोट देगा यह तय नहीं हो पा रहा था। लेकिन एक बात साफ नजर आई कि दोनों ग्रुपों के चुनाव लड़ा रहे मुखिया पूर्ण रूप से अपने उम्मीदवारों की जीत के प्रति अस्वस्थ नजर आये। अभी चुनाव होने में लगभग 20 दिन का समय है कल की दावतों के दौर को देखकर यह कहा जा सकता है कि मतदाताओं को कुछ दिन रात में देर से सोना और सुबह जल्दी जागना होगा। क्योंकि रात्रि में शाम 7-8 बजे से चर्चा और सुबह उम्मीदवारों के दलों से संपर्क से कोई भी अपने आप को बचाकर नहीं रख पाएंगा और क्योंकि दोनों ही पक्ष को नजर आता है कि जरा सी मेहनत कर ली जाए तो जीत निश्चित है इसलिए लड़ने और लड़ाने वाले दोनों कोई भी कमी और कसर छोड़ना नहीं चाहते है।

परिवर्तन दल को चुनाव लड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पूर्व रोटरी गर्वनर और व्यापारी नेता संजीव रस्तोगी का कहना है कि परिवर्तन दल के उम्मीदवार भारी मत से जीतेंगे। तो एलेक्जेंडर क्लब में सत्ताधारी ग्रुप के गौरव अग्रवाल अमित संगल विपिन सोढ़ी राकेश जैन और विपिन अग्रवाल का मानना है कि शुभेन्द्र मित्तल उपाध्यक्ष सेकेट्री पद पर अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। मतदाताओं को पता है कि क्लब और सदस्यों के हित में हमारे द्वारा कितना काम किया गया और आगे भी हम और ज्यादा कार्य कर सकते है।

Share.

About Author

Leave A Reply