Thursday, November 13

हरियाणा पुलिस से मारपीट में पांच नामजद, 25 पर मुकदमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 अगस्त (प्र)। हरियाणा के कैथल की एसडीयू यानी स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पर मेरठ कचहरी में कार्रवाई के दौरान हमला किया गया। इस दौरान हरियाणा पुलिस की टीम को घेरकर लात घूंसे बरसाते हुए दौड़ाया। उनके कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि कुछ आरोपियों ने हथियार छीनने का प्रयास किया। मारपीट-हमले की वीडियो सामने आई है। इन वीडियो के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए 20-25 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

15 फरवरी को कैथल में दर्ज एक मुकदमे के आरोपियों के मेरठ में सरेंडर की सूचना पर पहुंची कैथल पुलिस को 13-न्यायालय के पास वांटेड सुखदेव दिख गया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने दोनों आरोपियों सुखदेव और मनप्रीत को दबोच लिया। इस दौरान सुखदेव के साथ मौजूद परिजनों ने बदमाशों का हल्ला मचा दिया और आरोपियों को पकड़ने का विरोध किया और कैथल पुलिस से हाथापाई कर दी। कैथल पुलिस के सिपाही बूटा सिंह के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस टीम ने आईकार्ड दिखाए, इसके बावजूद पुलिस टीम से मारपीट की गई। सूचना पर पहुंचे पत्रकारों से भी हाथापाई हुई। पत्थर मारकर पुलिस की स्कार्पियो का शीशा तोड़ दिया गया। आरोपियों ने पुलिस टीम को दौड़ाकर पीटा। सूचना पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और थाना फोर पहुंची। आरोपी और हरियाणा पुलिस टीम को सिविल लाइन थाने लाया गया।

घटना की सूचना कैथल पुलिस के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद इंस्पेक्टर रमेश सिंह को मेरठ भेजा गया। दरोगा तरसेम सिंह की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में विनोद, सुखदेव, मनप्रीत, महेंद्र और एक अन्य को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात हमलावरों पर कातिलाना हमले, मारपीट, आरोपियों को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कैथल पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट अपने यहां के दो वांटेड अपराधियों को लेने मेरठ कचहरी आई थी। आरोपियों के परिजनों ने बदमाश होने का हल्ला मचा दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर दी गई। दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply