Thursday, November 13

हापुड़ रोड व बिजली बंबा बाईपास के आसपास में 12 गांवों की जमीन बिक्री पर लगी रोक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 सितंबर (प्र)। हापुड रोड और बिजली बंबा बाईपास के आसपास स्थित 12 गांवों की जमीन पर आवास विकास परिषद नई आवासीय कालोनी विकसित करेगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की घोषणा मई में की जा चुकी है। 610 हेक्टेयर भूमि पर यह आवासीय कालोनी बसाई जाएगी। जिसके लिए किसानों को नोटिस भेजकर उनकी आपत्तियां मांगी जा रही हैं। आवास विकास के निर्माण खंड दो के एक्सईएन की मांग पर डीएम ने आदेश दिया है। जिसके बाद सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने इन 12 गांवों की जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी है। उन्होंने शहर के चारों उप निबंधकों को इस संबंध में सूचना देकर बैनामों का पंजीकरण न करने का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण खंड दो के एक्सईएन सस्मित कटियार ने जिलाधिकारी, एआइजी निबंधन समेत विभिन्न संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर बताया है कि आवास विकास परिषद की 270वीं बोर्ड बैठक सात मार्च 2025 को हुई। जिसमें मेरठ में आवासीय समस्या के समाधान हेतु मेरठ-हापुड़ मार्ग पर भूमि विकास और गृह स्थान योजना संख्या 12ए विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस आवासीय योजना के लिए 610 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। लेकिन इस क्षेत्र में आवास विकास कुल 708 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा।

इसके लिए भूमि अधिग्रहण की घोषणा का प्रकाशन 17 और 24 मई को किया जा चुका है। जिसमें हापुड़ रोड और बिजली बंबा बाईपास स्थित 12 गांवों की भूमि को शामिल किया गया है। वर्तमान में भूमि मालिक किसानों को सूचनापत्र जारी करके उनकी आपत्तियां मांगी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अधिग्रहण की घोषणा होने के बावजूद चिह्नित क्षेत्र में जमीन की खरीद बिक्री का काम चल रहा है। उन्होंने निबंधन और स्टांप विभाग के सहायक महानिरीक्षक से इस क्षेत्र में भूमि की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।

निबंधकों को आदेश, न करें बैनामा
सहायक महानिरीक्षक निबंधन शर्मा नवीन कुमार एस ने बताया कि आवास विकास परिषद की सूचना के आधार पर चिह्नित क्षेत्र में बैनामा न करने का आदेश शहर के सभी उप निबंधकों को भेज दिया गया है। इस पर सख्ती से कार्रवाई कराई जाएगी।

अधिग्रहण में शामिल गांव और चिह्नित भूमि
गांव चिह्नित भूमि प्रस्तावित योजना हेतु आवश्यक भूमि (हेक्टेयर में)

चंदसारा 39.9300 39.9300
सलेमपुर 137 4600 132.0000
ढिकौली 26.8700 26.8700
नरहाड़ा 234.0200 208.5900
गगोल 2.7800 2.7800
बुढे जाहिदपुर 110.9400 60.7700
जुर्रानपुर 86.0960 84.6560
शाकरपुर 12.2400 12.2400
बाजौट 21.470 13.7900
ततीना सानी 33.0100 25.0600
अल्लीपुर जिजमाना 1.6400 1.6400
रुकनुद्दीन मिश्री फफूंडा 1.8680 1.8680
कुल भूमि 708.3240 610.1940

Share.

About Author

Leave A Reply