मेरठ 01 सितंबर (प्र)। सोमवार को सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में 100 मिमी तक बारिश की संभावना है। लगातार बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है और अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद जताई गई है।
बारिश के चलते जिलाधिकारी ने एहतियात के तौर पर सोमवार को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO)आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
लगातार हो रही बारिश से मेरठ की वायु गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार देखा गया है। सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 50 से नीचे पहुंच गया। आसपास के जिलों में भी हवा साफ हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में बारिश का यह दौर सामान्य है और 15 सितंबर के बाद से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो जाती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज शहर में 20 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। कल भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी। आज दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
हवा में नमी का स्तर 96% तक रहेगा, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो दक्षिण-पूर्वी दिशा से चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान धूप, उमस और हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 3 और 4 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसून की सक्रियता बढ़ी है।